Mrunal Thakur: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां मृणाल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही है। वहीं दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ डेटिंग की अफवाहें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच मृणाल ठाकुर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस पर तंज कसते और बुरा-भला बोलते हुए नजर आ रही हैं। चलिए जानते हैं कि पुराने वीडियो में मृणाल किस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रही हैं और उन पर तंज कस रही हैं।
क्या है पुराने वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये पुरानी वीडियो उस वक्त की है, जब मृणाल ठाकुर फेमस टीवी एक्ट्रेस थी। उस समय वह टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में काम कर रही थी। वायरल वीडियो में मृणाल ठाकुर अपने को-स्टार अरिजीत तनेजा के साथ फिटनेस पर बात करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान मृणाल ने अरिजीत से पूछा कि क्या वह किसी ऐसी लड़की से शादी करेंगे, जो काफी मस्कुलर हो? इस पर अरिजीत ने कहा कि उन्हें एक कर्वी बॉडी वाली पार्टनर चाहिए। इसके जवाब में मृणाल ठाकुर ने कहा कि तो फिर वह बिपाशा से शादी कर ले। लेकिन सुनो, मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं।
From which angle Bipasha Basu looks manly with muscles Mrunal Thakur?Today's generation works so hard to get such a body.
— Dario (@dario_vibess) August 12, 2025
talking about you Mrunal Thakur how many brinjal you put to get such big ass? pic.twitter.com/v3tj8dIEyj
सोशल मीडिया रिएक्शन
इस वीडियो में ऐसा कुछ खास नहीं है, लेकिन लोगों ने मृणाल ठाकुर के आखिरी बयान को गलत तरीके से ले लिया। लोगों का मानना था कि मृणाल ठाकुर ने बिपाशा को नीचा दिखाया है। इस पुराने वीडियो को रेडिट थ्रेड पर अपलोड किया गया, जहां लोग मृणाल ठाकुर के इस बयान पर रिएक्शन दे रहे हैं।
मुझे वह कभी पसंद नहीं आई…
मृणाल ठाकुर की वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘वह हमेशा से एक मतलबी लड़की रही है। जिसने भी उसे नच बलिए में देखा है, वह जानता है कि वह अपने एक्स लवर के साथ काफी बुरी थी, साथ ही उसकी बात करने का तरीका भी बहुत भद्दा है। यही वजह है कि मुझे वह कभी पसंद नहीं आई।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘उन्होंने कहा कि वह बिपाशा से बेहतर हैं। वह बिपाशा के कहीं भी आसपास नहीं है।’