TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘Vishwambhara’ में धमाल मचाएंगे Chiranjeevi और Mouni Roy, खास डांस नंबर की शूटिंग शुरू

'विश्वम्भरा' फिल्म जो दो साल से ज्यादा समय से अटकी हुई थी, अब अपने आखिरी शेड्यूल में पहुंच गई है। इस फेज में एक खास गाना शूट किया जा रहा है, जिसके लिए मौनी रॉय को भी टीम में शामिल किया गया है। फिल्म की शूटिंग अब पूरी होने वाली है।

Photo Credit- Social Media

तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘विश्वम्भरा’ पिछले दो सालों से बन रही है। पहले इसे 2025 की संक्रांति पर रिलीज किया जाना था, लेकिन इसके टीजर में खराब वीएफएक्स की वजह से दर्शकों ने खूब ट्रोल किया। चिरंजीवी ने खुद निर्माताओं से उन सीन्स को फिर से बनाने की गुजारिश की, जिससे फिल्म की रिलीज टाल दी गई।

मौनी रॉय के साथ खास गाने की शूटिंग

फिलहाल हैदराबाद में फिल्म की आखिरी शूटिंग चल रही है। इसमें एक स्पेशल डांस नंबर की शूटिंग हो रही है, जिसमें चिरंजीवी और मौनी रॉय नजर आएंगे। यह गाना फिल्म को और ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए जोड़ा गया है क्योंकि रिलीज में हुई देरी से फिल्म की चर्चा थोड़ी धीमी हो गई थी।

फिल्म के बारे में

‘बिम्बिसार’ के डायरेक्टर वशिष्ठ ‘विश्वम्भरा’ को डायरेक्ट कर रहे हैं। यह उनके करियर की दूसरी फिल्म है। तृषा कृष्णन चिरंजीवी के साथ लीड रोल में हैं, जो पहले भी फिल्म ‘स्टालिन’ में उनके साथ नजर आ चुकी हैं। फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एम.एम. कीरवानी तैयार कर रहे हैं।

‘विश्वम्भरा’ एक बड़े बजट की फंतासी फिल्म है, जिसे चिरंजीवी की ‘जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी’ जैसी हिट फिल्मों की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। उस फिल्म में श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थीं। शूटिंग का आखिरी गाना पूरा होते ही फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो जाएगी। खबर है कि ‘विश्वम्भरा’ को दशहरा 2025 में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।

चिरंजीवी की दूसरी फिल्म भी शुरू

इस बीच चिरंजीवी ने डायरेक्टर अनिल रविपुडी के साथ एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसमें नयनतारा लीड रोल में हैं। यह फिल्म अभी अनाम है, लेकिन फिलहाल सबकी नजरें ‘विश्वम्भरा’ पर ही टिकी हैं क्योंकि इसकी रिलीज की आधिकारिक तारीख जल्द ही घोषित की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- War 2 Trailer: खतरनाक स्टंट करते दिखे Hrithik Roshan, टक्कर देते दिखे JR NTR

First published on: Jul 25, 2025 12:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.