Year Ender 2024: साल 2024 का लास्ट मंथ हैं और ऐसे में बीते दिन गूगल पर इस साल सर्च होने वाली चीजों की लिस्ट सामने आई थी, जिसमें फिल्मों और वेब सीरीज के साथ-साथ एक्टर और एक्ट्रेस के नामों की भी लिस्ट आई है, जिन्हें इस साल लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पूरे साल में एक भारतीय एक्टर ऐसा है, जिसे लोगों ने सबसे ज्यादा गूगल किया है, लेकिन पूरे साल उसकी एक भी फिल्म नहीं आई है। आइए बताते हैं कि आखिर सबको धोबी पछाड़ देने वाला यह एक्टर कौन है और इसको क्यों सर्च किया गया है।
कौन हैं ये एक्टर? (Year Ender 2024)
अगर आप सोच रहे हैं कि यह सलमान और शाहरुख या फिर प्रभास या अल्लू अर्जुन में से कोई है, तो आप गलत हैं। जी हां, गूगल पर 2024 में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले सेलेब्स की लिस्ट में सिर्फ तीन इंडियन स्टार्स हैं और उनमें से सबसे ज्यादा जिस एक्टर को सर्च किया है, उस एक्टर को उसके फैंस पावर स्टार के नाम से जानते हैं। पहले नंबर पर अमेरिकन कॉमेडियन और एक्टर कैट विलियम्स हैं, इसके बाद दूसरे नंबर पर जो एक्टर हैं, उनका नाम पवन कल्याण हैं।
सबसे ज्यादा सर्च हुए पावर स्टार
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाले एक्टर पवन कल्याण सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं। एक्टिंग के साथ-साथ पवन कल्याणा जिनका असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू है, वो राजनीति में भी अच्छी पकड़ साख रखते हैं। साउथ इंडस्ट्री में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और अपने भाई चिरंजीवी नहीं बल्कि रजनीकांत के बराबर उनके फैन माने जाते हैं।
क्यों सर्च हुए पवन कल्याण?
अब आप सोच रहे हैं कि आखिर क्यों पवन कल्याण को इस साल इतने ज्यादा लोगों ने सर्च किया है, तो हम आपको बता दें कि पवन कल्याण ने विधानसभा चुनाव 2024 में भारी मतों से जीत हासिल की है और उनकी इस बड़ी जीत के चर्चे दूर-दूर तक हुए थे, इसी वजह से एक्टर के बारे में ज्यादा लोगों ने सर्च किया है। बता दें कि इस समय पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम का पद संभाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 20 करोड़ में बनी,कमा डाले 200 करोड़, 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में नहीं कोई सुपरस्टार