Monali Thakur Hospitalized: ‘सावर लूं’ और ‘मोह मोह के धागे’ जैसे हिट गानों के लिए मशहूर मोनाली की लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। इससे वहां आए लोगों के बीच हड़कंप मच गया। उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सिंगर को सांस लेने में दिक्कत महसून होने लगी थी। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
सांस लेने में आई दिक्कत, अचानक रोका गया कॉन्सर्ट
फेमस सिंगर मोनाली ठाकुर को एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वह दिनहाटा महोत्सव में परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई, जिससे इवेंट मैनेजर और वहां आए लोगों के बीच हड़कंप मच गया। उनकी हालत बिगड़ती देख परफॉर्मेंस को तुरंत रोक दिया गया।
तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जारी है इलाज
मोनाली ठाकुर की तबीयत बिगड़ने पर उनकी टीम ने तुरंत एक्शन लिया और मेडिकल टीम को वहां बुलाने की मांग की। कुछ ही मिनटों में एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सिंगर को इलाज के लिए दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए कूचबिहार के एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है। अब तक मोनाली ठाकुर की तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर कोई अपडेट नहीं आया है। फैंस उनकी हेल्थ को लेकर टेंशन में हैं और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
Singer #MonaliThakur experienced severe difficulty in breathing during a live performance in Dinhata, West Bengal, following which she was rushed to the hospital. She is admitted to a private hospital in Cooch Behar and currently undergoing treatment. #News pic.twitter.com/tPFK58QRE4
— Filmfare (@filmfare) January 23, 2025
यह भी पढे़ं: विवियन डीसेना की Success Party में न बुलाए जाने पर चुम दरांग ने तोड़ी चुप्पी, बोली-बुलाया नहीं…
पहले भी कॉन्सर्ट में आई थीं दिक्कतें
यह पहली बार नहीं है जब मोनाली ठाकुर किसी कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में आई हैं। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने वाराणसी में आयोजित अपने कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक दिया था। उन्होंने बताया था कि वेन्यू के मिसमैनेजमेंट के कारण उनके पैर में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें परफॉर्मेंस रोकनी पड़ी थी। इस कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें मोनाली ठाकुर ने कहा था, “मैं और मेरी टीम यहां परफॉर्म करने को लेकर बहुत एक्साइटेड थे, लेकिन मिसमैनेजमेंट के कारण हमें शो रोकना पड़ा। यह मैनेजमेंट की जिम्मेदारी थी, लेकिन सब कुछ गड़बड़ था।”
यह भी पढे़ं: Kapil Sharma के बाद राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को पाकिस्तान से मिले Death Threats