साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की एक्शन मूवी ‘L2 एम्पुरान’ आज यानी 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में मोहनलाल धांसू एक्शन सीन्स करते नजर आ रहे हैं। इसे साउथ के फेमस एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है। वहीं सुकुमारन इस मूवी में मुख्य भूमिका में भी नजर आ रहे हैं। वहीं ऑडियंस इसका पहला शो देखकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी एक्स पर शेयर कर रहे हैं। मूवी देखने से पहले आप भी उनके व्यूज जान लें, आखिर मूवी के बारे में ऑडियंस क्या कुछ बोल रही है?
यह भी पढ़ें: लॉरेंस गैंग की धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘अल्लाह- भगवान साथ है…’
मूवी ने मचाया तहलका
थिएटर में रिलीज होते ही मूवी ने तहलका मचा दिया है। नेटिजन्स इसके एक्शन सीन्स की तुलना हॉलीवुड मूवीज से कर रहे हैं। इससे पहले सिनेमाघरों में साल 2019 में इसी फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘लूसिफेर’ भी रिलीज हुई थी। जिसने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। वहीं इसे भी पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया था। वहीं अब एल 2 एम्पुरान से उम्मीद की जा रही है कि ये मूवी लूसिफेर का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
#Empuraan – Lalettan enters after an hour, but the theater erupts like he walked in with an Oscar. 🥵🔥 Hollywood-level stunts, Mollywood-level wait time. 😂 #L2Empuraan#Empuraan pic.twitter.com/zdi5OeFQwn
— Indian Circus (@Indiancircuss) March 27, 2025
#Mohanlal at the Big size Kavitha for the FDFS show of #EMPURAAN 🔥🥵#L2Empuraan #Mollywood #EmpuraanOnMarch27 #Malayalam #PrithvirakSukumaran #L2E pic.twitter.com/IQqfN3LqLs
— Urstruly Vinodh (@UrsVinodhDHFM) March 27, 2025
क्या बोली ऑडियंस?
नेटिजन्स मूवी पहला शो देखकर एक्स पर रिव्यू दे रहे हैं। एक नेटिजन्स ने कहा, ‘मोहनलाल एक घंटे के बाद प्रवेश करता है लेकिन थिएटर में ऐसी हलचल मच जाती है जैसे वो ऑस्कर लेकर आया हो। इसमें हॉलीवुड लेवल के स्टंट्स देखने को मिले हैं।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कहानी बड़े ही अच्छे तरीके से फिल्माई गई है। ये अब तक की बेस्ट स्टार कास्ट है। पृथ्वीराज सुकुमारन का डायरेक्शन बेस्ट है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पहला हाफ मजेदार है। मूवी में टॉप के एक्शन्स दिखाए गए हैं।’
#L2Empuraan Review
FIRST HALF
Good & Engaging 👍#Mohanlal Shines 🙌
The story is built well 👌
Each n every star cast are terrific till now 👏
BGM & Technical Aspects 🔥#PrithvirakSukumaran’s direction going well💯
Interval🔥#Empuraan #L2EmpuraanReview #EmpuraanReview pic.twitter.com/QzgmXDliko
— Swayam Kumar Das (@KumarSwayam3) March 27, 2025
Highly Satisfied First Half.🛐🔥
Top notch visuals.✌️🔥#Empuraan #L2Empuraan #Mohanlal #Prithviraj pic.twitter.com/L8QWVwDLxT
— Sanmay Surendran ᴷᵉʳᵃˡᵃ ˢᶠᶜ (@SanmayyAk) March 27, 2025
एडवांस बुकिंग में की थी इतनी कमाई
बता दें मोहनलाल की ये मूवी मोस्ट अवेटेड फिल्म थी। इसके ट्रेलर के बाद से ही ऑडियंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रही थी। 180 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ का बिजनेस किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि मूवी वीकेंड पर कितना कमाती है। वहीं सलमान खान की भी मच अवेटेड फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसकी ओपनिंग से भी काफी उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पत्रलेखा ‘फुले’ की स्क्रिप्ट पढ़ क्यों हो गई थीं हैरान? एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस