Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

‘पनौती’ का मिला टैग, काले रंग के चलते सुने ताने, जीनत अमान ने बदली मिथुन की ‘तकदीर’

Mithun Chakraborty Throwback: मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने का फैसला किया है। पहली फिल्म के लिए इतना बड़ा अवॉर्ड जीतने के बाद भी मिथुन के साथ कोई भी एक्ट्रेस काम नहीं करना चाहती थी। इस बारे में खुद एक्टर ने एक शो के दौरान खुलासा किया था। आइए आज हम आपको उस थौब्रेक किस्से के बारे में बताते हैं।

mithun zeenat aman
mithun

Mithun Chakraborty Throwback: हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डांस के दम पर नाम कमाने वाले दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को किसी इंट्रो़डक्शन की जरूरत नहीं है। मिथुन को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने का फैसला किया है। बॉलीवुड में एक्टर को काम करते हुए 4 दशक से ज्यादा का वक्त हो चुका है और आज भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। पहली सुपरहिट फिल्म देने के बाद मिथुन को इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी थी। मगर वो अपनी अपने सिर से पनौती का टैग हटाने के लिए एक्ट्रेस का हमेशा शुक्रगुजार करते हैं, आइए बताते हैं आखिर उस एक्ट्रेस का क्या नाम है।

पहली फिल्म के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड (Mithun Chakraborty Throwback)

मिथुन चक्रवर्ती के एक्टिंग करियर की पहली फिल्म ‘मृगया’ थी, भले ही यह फिल्म हिट नहीं हुई थी। मगर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मिथुन ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता था। पहली फिल्म के लिए इतना बड़ा अवॉर्ड जीतने के बाद भी मिथुन के साथ कोई भी एक्ट्रेस काम नहीं करना चाहती थी। इस बारे में खुद एक्टर ने एक शो के दौरान खुलासा किया था। आइए आज हम आपको उस थौब्रेक किस्से के बारे में बताते हैं।

सांवला रंग बना अभिश्राप

दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती को सुपरस्टार बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी और सांवले रंग की वजह से कई रिजेक्शन भी झेलने पड़े। टेलीविजन शो ‘सा रे गा मा पा’ के मंच पर इस बारे में एक्टर ने खुलकर बात की थी। मिथुन ने तब बताया था, ‘कोई भी एक्ट्रेस मेरे साथ काम नहीं करना चाहती थी, क्योंकि मैं नया था। उस समय मुझे लगने लगा था कि मैं कभी बी ग्रेड से ए ग्रेड एक्टर नहीं बन पाउंगा। कई अभिनेत्रियां मेरे साथ काम करने से मना कर देती थी। बड़े-बड़े एक्टर के दबाव की वजह से भी फिल्म साइन करने के बाद एक्ट्रेसेस मूवी छोड़ देती थीं।’

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra के 5 ब्लाउज डिजाइन दुर्गा पूजा पर करें ट्राई, जल जाएंगी पड़ोसन

इस एक्ट्रेस ने हटाया पनौती का टैग

मिथुन ने शो के दौरान बताया था कि जहां कोई एक्ट्रेस उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी, तब बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कहलाने वाली जीनत अमान ने उन्हें गुड लुकिंग कहते हुए उनके साथ काम करने के लिए राजी हुई थीं। उन्होंने आगे कहा था कि वो जीनत अमान के शुक्रगुजार हैं, क्योंकि उनकी वजह से ही उनके सिर से पनौती का टैग हटा था।

इस फिल्म से बदली तकदीर

गौरतलब है कि साल 1983 में मिथुन, जीनत अमान और शत्रुघ्न सिन्हा स्टारर फिल्म ‘तकदीर’ रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर ‘तकदीर’ ने अच्छी कमाई थी और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसी फिल्म के बाद एक्टर की किस्मत के तारे भी बदल गए थे। साल 1989 में एक्टर की 19 फिल्में रिलीज हुई थी और एक्टिंग के साथ एक्टर अपने डांस से भी लोगों को इंप्रेस कर दिया था। मिथुन को ‘डिस्को डांसर’ कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट करम राजपाल कौन? ‘मेरे अंगने में’ से सलमान खान के शो में एंट्री

 

First published on: Sep 30, 2024 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.