Harnaaz Sandhu का बदला हुलिया, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग, कर रहे ट्रोल
Harnaaz Kaur Sandhu
Harnaaz Sandhu: मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू अचानक से सुर्खियों में आ गई हैं। हरनाज कौर ने लारा दत्ता के बाद साल 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर देश का नाम रौशन किया था। मगर उसके कुछ समय बाद हरनाज का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था और वो बेहद मोटी हो गई थीं। लेकिन अब हरनाज कौर संधू का नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग चौंक गए हैं, क्योंकि हरनाज उसमे बिल्कुल बदली हुईं लग रही हैं। हरनाज का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो देखकर लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है और एकदम से उनका वजन काफी कम हो गया है, जिसकी वजह से नेटिजन्स सवाल भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: OMG 3 हुई कंफर्म! Akshay Kumar कब शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग? जानें लेटेस्ट अपडेट्स
हरनाज कौर संधू का घटा वजन
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका वजन काफी कम लग रहा है। हरनाज के इस ट्रांसफॉर्मेशन ने उनके इस वीडियो को वायरल कर दिया है, जिसमें वो पिंक कलर की टॉप और जींस में दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को एकदम से देखकर लोग उनको पहचान भी नहीं पा रहे हैं और शॉक्ड हो गए हैं। दरअसल, हरनाज का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया है, उनके चेहरे और बॉडी पर काफी फिट आ गया था, हालांकि अब फिर से हरनाज दुबली-पतली दिख रही हैं।
नेटिजन्स कर रहे सवाल
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू के इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। हरनाज के इस वीडियो को देखकर लोग हैरान की है कि इतनी तेजी से मॉडल ने अपना वजन कैसे कम कर लिया। कुछ लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं, उनका मजाक बना रहे हैं, तो कुछ को उनकी फ्रिक भी सता रही है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'क्या ????इतनी पतली केसे हो गई आप' दूसरे ने बोला, 'क्या हुआ? कृपया विस्तार से बताओ। मुझे तुम्हारी चिंता है।'
फैंस को हो रही टेंशन
तो किसी ने कहा, 'अपना वजन कैसे कम किया', एक ने लिखा, 'भाई आपके शरीर को क्या हो गया है?' एक अन्य ने तो लिख दिया, 'मुझे सच में लगता है कि इस लड़की को खाने की बीमारी है - उसका वजन हमेशा बहुत तेज़ी से बदलता रहता है। मुझे उम्मीद है कि उसका परिवार उसका ख्याल रख रहा होगा। इस वजह से वह अपनी पोस्ट की गई सभी तस्वीरों में पहचानी नहीं जा सकती।'
यह भी पढ़ें: 47 साल की उम्र में दूल्हा बनेंगे एक्टर विशाल कृष्णा, 12 साल छोटी ये हसीना बनेगी दुल्हन?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.