Misha Agrawal के निधन से को-इन्फ्लुएंसर को लगा झटका, आखिरी वीडियो में दिखे थे साथ
misha death
Misha Agrawal Death: इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल के अचानक निधन की खबर से हर किसी को झटका लगा है। सोशल मीडिया पर अपनी फनी वीडियो के लिए मशहूर मीशा का अपने बर्थडे के 2 दिन पहले अचानक निधन हो गया है और वो अभी महज 24 साल की थीं। इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली मीशा का आखिरी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और उनका साथ नजर आ रहे को-इन्फ्लुएंसर ने उनके आकस्मिक निधन पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
यह भी पढे़ं: 24 साल की मशहूर इन्फ्लुएंसर का निधन, बर्थडे के 2 दिन पहले तोड़ा दम
मीशा अग्रवाल का आखिरी वीडियो
मीशा अग्रवाल ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनकी मौत की वजह को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मीशा के निधन की खबर उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद हर कोई सदमे में है। मीशा के निधन के बाद उनका आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है, जो 3 हफ्ते पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। मीशा के आखिरी वीडियो में उनके साथ इन्फ्लुएंसर प्रियांक तिवारी नजर आ आ रहे है और दोनों का यह एक फनी कोलाब वीडियो है।
प्रियांक तिवारी का छलका दर्द
प्रियांक तिवारी के साथ ही आखिरी बार मीशा अग्रवाल ने काम किया था और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उसके बाद मीशा ने इंस्टाग्राम पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया था। ऐसे में अचानक मीशा के निधन की खबर सुनकर प्रियांक को भी तगड़ा झटका लगा है। प्रियांक तिवारी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीशा के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो दोनों आगे पीछे चल रहे हैं। एक वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'मैं उनसे कुछ हफ्ते पहले ही पहली बार मिला था, और उनके निधन के बारे में सुनकर वाकई बहुत दुख हुआ।'
मीशा के बारे में क्या बोले प्रियांक तिवारी
प्रियांक ने आगे मीशा अग्रवाल के बारे में बात करते हुए कहा,'मुझे उन्हें ज्यादा जानने का मौका नहीं मिला, लेकिन जिस कम समय में हमने साथ काम किया, उसमें वह बहुत मजेदार, दयालु और अविश्वसनीय रूप से प्यारी इंसान थीं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनकी आत्मा उनके काम के जरिए जिंदा रहे।' मीशा की मौत की खबर सुनकर कई फेमस इन्फ्लुएंसर्स ने भी शोक जताया है।
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं Yeh Hai Mohabbatein एक्ट्रेस, शादी के 4 साल बाद दी गुड न्यूज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.