Thursday, 31 October, 2024

---विज्ञापन---

दुबलेपन के चलते झेली शर्मिंदगी, चाउमीन के लालच में मिला पहला रोल, सक्सेस के लिए इस एक्टर ने खूब बेले पापड़

Popular Supporting Actor: फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने से लेकर बड़ी फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाने तक, इस बॉलीवुड एक्टर ने सक्सेस के लिए काफी स्ट्रगल किया है।

Deepak Dobriyal
Deepak Dobriyal

Popular Supporting Actor: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने छोटे-मोटे किरदारों के जरिए इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। उन्हीं में से एक एक्टर के बारे में में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसने छोटे से रोल से ही लोगों के बीच अपनी एक अलग छाप छोड़ दी थी। आज इंडस्ट्री का वो जाना-माना चेहरा बन चुके हैं, लेकिन एक समय पर उन्होंने मायानगरी में अपने पैर जमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। एक वक्त ऐसा भी था, जब एक्टर को 7 लोगों के साथ एक ही कमरे में गुजारा करना पड़ा था, हालांकि आज अपनी मेहनत के दम पर वो काफी बड़ा नाम बन चुके हैं।

दुबलेपन के चलते मिला रिजेक्शन

आज भले ही एक्टर इंडस्ट्री के बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम कर रहा है, लेकिन जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। तब मेकर्स ने उन्हें पतला सा एक्टर कहकर रिजेक्ट कर दिया था। रिजेक्शन के बाद भी एक्टर की हिम्मत नहीं टूटी और वो लगातार मेहनत करते रहे। मेहनत का ही फल था कि एक्टर धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ी चढ़ते रहें। हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो आर. माधवन, विक्रांत मैसी और यहां तक कि दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान के साथ भी स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan का रूमर्ड बॉयफ्रेंड कौन? पिता हैं बीजेपी के दिग्गज नेता

‘पप्पी’ के रोल से मिली पहचान (Popular Supporting Actor)

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उन्हें कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में लोगों ने ‘पप्पी’भैया के रोल में काफी पसंद किया था। जी हां हम वन एंड ओनली दीपक डोबरियाल की बात कर रहे हैं। दीपक दिल्ली के रहने वाले हैं और फिल्मों से पहले थियेटर में अरविंद गौड़ के साथ काम कर चुके हैं।

7 लोगों के साथ एक कमरे में किया गुजारा

दिल्ली से मुंबई दीपक अपने एक्टिंग के शौक के चलते ही आए थे और यहां वो 7 लोगों के साथ एक छोटे से कमरे में रहते थे। दीपक को उनके एक दोस्त ने एक रोल के लिए उनके पहले ऑडिशन के लिए भेजा था और उन्हें चाउमीन खाने का वादा किया गया। दीपक ऑडिशन के लिए लिए थे और इस तरह उन्हें अपनी पहली फिल्म मकबूल में अपना फर्स्ट रोल मिला था। मगर विशाल को उस किरदार से खास पहचान नहीं मिली थी, लेकिन फिर साल 2006 में आई फिल्म ओमकार ने उनकी लाइफ ही चेंज कर दी थी।

ओमकारा ने दिलाया सम्मान

एक इंटरव्यू में खुद दीपक डोबरियाल ने बताया था कि पहले लोग उनसे कास्टिंग के समय बड़ी बेरूखी से बात किया करते थे। हिंदुस्तान टाइम्स को एक्टर ने कहा, ‘कास्टिंग करने वाले लोग और कोऑर्डिनेटर मुझे ‘ये पतला सा एक्टर है’ कहकर बुलाते थे। लेकिन फिल्म ओमकारा में मेरी एक्टिंग ने उन सबकी बोलती बंद कर दी थी और मेरे साथ सब लोग अच्छे से और इज्जत से पेश आने लगे थे।’

यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप पर क्या बोलीं मलाइका? एक्ट्रेस का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

 

First published on: Oct 31, 2024 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.