Metro In Dino Box Office Prediction: अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी ‘मेट्रो इन दिनों’ कल यानी 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। जब से मेकर्स ने इस मूवी का ट्रेलर आउट किया है तभी से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मूवी में 4 कपल की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। वहीं अब प्रीडिक्शन भी सामने आ गई है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये मूवी पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर सकती है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी को बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की ओपनिंग मिलेगी?
यह भी पढ़ें: Mawra Hocane समेत इन PAK कलाकारों के इंस्टा अकाउंट भारत में फिर बैन, जानें क्या है पूरा मामला?
पहले दिन कितनी कर सकती है कमाई?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3 से 4 करोड़ की कमाई कर सकती है। वहीं मूवी के पहले पार्ट लाइफ इन मेट्रो ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे वीकेंड में 3.52 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन इसके अपकमिंग दूसरे पार्ट की कमाई इससे कहीं ज्यादा हो सकती है, क्योंकि मूवी पहले दिन ही 3-4 करोड़ की कमाई करने के लिए तैयार है।
मूवी में 4 कपल की कहानी
अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में इस बार सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, फातिमा सना शेख और अली फजल नजर आए हैं। इन चारों कपल की केमिस्ट्री मूवी के ट्रेलर में काफी बेहतरीन लग रही है। फिलहाल स्टारकास्ट मूवी के प्रमोशन में जुटी है।
पहले पार्ट में कौन-कौन स्टार्स थे शामिल?
बता दें ये मूवी साल 2007 में आई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है। 2007 में आई इस मूवी को फैंस ने काफी पसंद किया था। उसमें भी अलग-अलग लव स्टोरी दिखाई गई थीं। स्टारकास्ट की बात करें तो उस दौरान मूवी में इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, शाइनी आहूजा, शिल्पा शेट्टी, के के मेनन, शरमन जोशी, नफीसा अली, धर्मेंद्र और कंगना रनौत लीड रोल में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार-सैफ अली खान की फिल्म का टाइटल रिवील, 16 साल बाद फिर से साथ दिखेंगे स्टार्स