Thursday, 27 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Box Office Collection: ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कमाई हुई फुस्स, एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर निकला दम

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' की कमाई लगातार गिरती ही जा रही है। एक हफ्ते में ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस दम निकाल गया है।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में नाकाम रही है। 21 फरवरी को रिलीज हुई यह रोमांटिक कॉमेडी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल नहीं हो पाई। फिल्म की धीमी शुरुआत के बाद भी उम्मीद थी कि वीकेंड पर इसके प्रदर्शन में थोड़ा सुधार आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, विक्की कौशल की ‘छावा’ के शानदार प्रदर्शन के आगे अर्जुन कपूर की यह फिल्म पूरी तरह से फीकी पड़ती नजर आई।

छठे दिन की कमाई आई सामने

बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन भी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कमाई बेहद निराशाजनक रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को महज 0.57 लाख रुपये की कमाई की। इस धीमी रफ्तार के चलते फिल्म के लिए अपने बजट की भरपाई करना भी मुश्किल हो गया है।

पहले हफ्ते की कमाई

फिल्म के कलेक्शन पर नजर डालें तो पहले दिन ही इसका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा। शुरुआती तीन दिनों में यह किसी तरह 4.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। लेकिन चौथे दिन से ही इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। छठे दिन तक इसका टोटल कलेक्शन 6.2 करोड़ रुपये तक ही पहुंच गया जो कि बेहद निराशाजनक है।

डे-वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
– डे 1 (शुक्रवार): 1.5 करोड़
– डे 2 (शनिवार): 1.7 करोड़
– डे 3 (रविवार): 1.25 करोड़
– डे 4 (सोमवार): 0.6 लाख
– डे 5 (मंगलवार): 0.58 लाख
– डे 6 (बुधवार): 0.57 लाख
– कुल कलेक्शन: 6.2 करोड़

बजट निकालना भी होगा मुश्किल

फिल्म को लेकर पहले से ही कुछ ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं, लेकिन जिस तरह इसकी कमाई दिन-ब-दिन गिरती जा रही है, उससे साफ है कि यह फ्लॉप साबित हो सकती है। अगर इसी तरह फिल्म का प्रदर्शन जारी रहा, तो इसके लिए अपना बजट निकालना भी मुश्किल होगा। अर्जुन कपूर के करियर के लिए यह एक और झटका साबित हो सकता है, क्योंकि उनकी पिछली कई फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं। कमजोर स्क्रिप्ट, औसत म्यूजिक और बड़ी फिल्मों से टक्कर ने इस फिल्म को शुरुआती हफ्ते में ही ध्वस्त कर दिया है। अब देखना होगा कि आगे यह फिल्म कुछ करिश्मा कर पाती है या नहीं, लेकिन फिलहाल यह अर्जुन कपूर के लिए एक और निराशाजनक बॉक्स ऑफिस रिजल्ट साबित होती दिख रही है।

यह भी पढे़ं:  Video: Shah Rukh Khan क्यों परिवार के साथ किराए के घर में हो रहे हैं शिफ्ट? जानें कारण

‘छावा’ से मिली तगड़ी टक्कर

अर्जुन कपूर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा झटका विक्की कौशल की ‘छावा’ से मिला है। यह फिल्म न सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल कर रही है। ऐसे में ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के लिए सिनेमाघरों में टिक पाना और भी मुश्किल होता जा रहा है। ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने में नाकाम रही है।

यह भी पढे़ं: Sikandar को सुपरहिट बनाएंगे ये 5 कारण, सलमान खान की फिल्म का लकी चार्म कौन?

First published on: Feb 27, 2025 07:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.