World’s Richest Child Actor: फिल्मी दुनिया में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर में कई लोग अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करते हैं और फिर बाद उनमें से कोई सुपरस्टार बन जाता है। आज हम दुनिया के सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बात करने वाले है, जिसके पास बॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा पैसा है।
हम जिस चाइल्ड आर्टिस्ट की बात कर रहे हैं, वो अपने शो का स्टार है और उसकी फैन फॉलोइंग का भी कोई जवाब नहीं है। आज यह 16 साल का लड़का 50 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह महज 13 साल की उम्र में करोड़पति बन गया था, जिसमें लोगों की पूरी जिंदगी लग जाती है।
कौन है सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट?
टीवी के सबसे फेमस शो में से एक ‘यंग शेल्डन’ में ‘शेल्डन कूपर’ का रोल निभाने वाला इयान आर्मिटेज (Iain Armitage) साल 2024 तक दुनिया के सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट हैं। 15 जुलाई 2008 को जन्मे इयान आर्मिटेज एक अमेरिकी एक्टर हैं, द बिग बैंग थ्योरी के स्पिन-ऑफ प्रीक्वल यंग शेल्डन टीवी शो 2017 से 2024 तक चला था।
यह भी पढ़ें: पैसों के लिए अंतिम संस्कार में शामिल हुआ एक्टर, रोने के मिले ज्यादा पैसे, अब खुद किया रिवील
कितनी है कुल नेटवर्थ ?
सेलिब्रिटी नेटवर्थ डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, 16 साल के इयान की टोटल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपये के मुताबिक 50 करोड़ के करीब है। इस रिपोर्ट की मानें तो इयान इस तरह दुनिया के बाकी चाइल्ड आर्टिस्ट से रिच हैं।
6 साल की उम्र में बने यूट्यूब सेंसेशन
इयान आर्मिटेज का जन्म जॉर्जिया में हुआ है और उन्होंने अपनी यूट्यूब वीडियो सीरीज़ ‘इयान लव्स थिएटर’ के जरिए काफी फेम हासिल किया था। उस समय वो 6 साल थे और उस उम्र में उन्होंने म्यूज़िकल थिएटर शो का रिव्यू किया था, जिसके बाद वो यूट्यूब सेंसेशन बन गए थे। तभी उन्हें वायरल सीरीज़ के टैलेंट एजेंटों से कॉल आया था, उसके अगले ही साल वो ‘द पेरेज़ हिल्टन शो’ में दिखाई दिए।
टीवी शोज समेत फिल्मों में किया काम
साल 2017 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले इयान टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। द ग्लास कैसल, अवर सोल्स एट नाइट, और आई एम नॉट हियर इन 3 फिल्मों में इयान दिखाई दिए थे। 9 साल की उम्र में उन्होंने टीवी शो ‘स्पिनऑफ़ यंग शेल्डन’ साइन किया है और वो छोटी उम्र में प्राइमटाइम शो करने वाले लोगों में से एक बन गए।
यह भी पढ़ें: Aaradhya के लिए ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन फिर आए साथ! वीडियो से मिला हिंट