Wednesday, 10 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

मिलिए ‘धुरंधर’ के इस सीक्रेट स्टार से, जिसे फैंस भी नहीं पहचान पाए; कभी ‘चुटकी’ बन हंसाया और अब ‘जासूस’ बनकर चौंकाया!

Dhurandhar spy look Actor: आदित्य धर की 'धुरंधर' मूवी में जासूस बनने वाले एक्टर को लोग पहचान ही नहीं पाए. इस एक्टर ने कभी चुटकी बनकर लोगों को हंसाया था और वहीं इस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. आइए जानते हैं कौन है ये एक्टर और कैसे हुआ फेमस?

Gaurav Gera Dhurandhar spy look

Dhurandhar spy look Actor: धुरंधर फिल्म को लेकर लोगों मे काफी क्रेज बना हुआ है. इस फिल्म ने बड़ी तेजी के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. महज 5 दिनों के अंदर ही फिल्म ने भारत में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि इस फिल्म का जासूस भी इन दिनों चर्चाओं में है. सबसे बड़ी बात है फिल्म में जिस एक्टर ने जासूस का किरदार निभाया है, वो कभी चुटकी बनकर लोगों को हंसाता था, लेकिन लोग उसे पहचान ही नहीं पाए हैं. एक्टर ने इस रोल को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उन्हें ये रोल मिला और उनका ये लुक कैसे तैयार किया गया है. आइए जानते हैं कौन है ये एक्टर और कहां से हुआ फेमस?

कॉमेडियन चुटकी से जासूस बना ये एक्टर

दरअसल इस फिल्म में जिस एक्टर ने जासूस को रोल निभाया है, उसका नाम गौरव गेरा है. इस एक्टर के सोशल मीडिया पर चुटकी और शॉपकीपर’ वाले वीडियोज काफी वायरल होते हैं, जिनमें ये लोगों को हंसाते हुए नजर आते हैं. ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में नंदू के रोल से चर्चाओं में आए गौरव ने ‘पम्मी प्यारेलाल’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में फीमेल अवतार में काम किया है. लोगों को हंसाने वाले गौरव ने ‘धुरंधर’ मूवी में जासूस का किरदार निभाया है. इस रोल में वो काफी फिट बैठे हैं. बता दें कि ‘धुरंधर’ में उन्हें पहचानना ऑडियंस के लिए काफी मुश्किल था. लोगों ने फिल्म क्रेडिट और सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट करने के बाद ही पहचान पाया कि ये वही एक्टर है, जो चुटकी बनकर हंसाता था. ऐसे में आदित्य धर की इस मूवी में उनके रोल की जमकर तारीफ हो रही है.

“आखिरकार मेरा असली रूप देख ही लिया”

गौरव जब अपने असली रूप में एक्टिंग करते हुए नजर आए तो उन्हें भी काफी खुशी हुई. धुरंधर में अपने बदले हुए लुक को लेकर गौरव ने कहा कि फिल्म में उनका किरदार उनकी असल उम्र से काफी बड़ा दिख रहा है. उनका यह भी कहना है कि लोग उनकी असली उम्र का अंदाजा ही सही से नहीं लगा पाते हैं. अपने लुक को लेकर गौरव ने कहा कि टीम ने उनके बाल काफी ज्यादा छोटे कर दिए. हालांकि वो इस बात से खुश हैं कि लोगों ने उनका असली रूप देखा. उन्होंने कहा, “लोगों ने आखिरकार मेरा असली रूप देख ही लिया”.

फिल्म में लहजे को लेकर नहीं हुई दिक्कत

गौरव गेरा ने फिल्म में इंटेलिजेंस ब्यूरो के जासूस का रोल किया है. जहां उन्हें पाकिस्तानी लोकल डायलॉग और लहजे को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई. गौरव ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी एक रोल किया था, जिसमें वो मुल्तानी लहजे में डायलॉग बोले थे. इसी के चलते उनके लिए लयारी के आदमी के बोलने के तरीके को पकड़ने में कोई मुश्किल नहीं हुई. साथ ही डायरेक्टर आदित्य धर ने खुली छूट दी और थाईलैंड में ही पूरी लयारी जैसी जगह भी बना दी.

First published on: Dec 10, 2025 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.