आज हम आपको फिल्मी दुनिया की एक ऐसी अदाकारा से मिलवा रहे हैं, जो कभी योग टीचर हुआ करती थी. इस एक्ट्रेस ने कभी फिल्मों में आने का नहीं सोचा, लेकिन उनकी किस्मत में जो लिखा था वही हुआ और आज साउथ से लेकर बॉलीवुड तक उनका जलवा है. उनकी अदाकारी और खूबसूरती के सब दीवाने हैं. बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में भी इस एक्ट्रेस ने काम किया है. चलिए इनके बारे में जानते हैं.
कभी योगा टीचर थी प्रभास की ये हीरोइन
जी हम बात कर रहे हैं प्रभास की हीरोइन यानी फिल्म “बाहुबली” की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक योगा टीचर से की थी, लेकिन एक डायरेक्टर की नजर इन पर पड़ी और फिर किस्मत उन्हें फिल्मी दुनिया में खींच लाई. अनुष्का आज साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है. 7 नवंबर 1981 को कर्नाटक के मंगलुरु में जन्मीं अनुष्का शेट्टी का असली नाम स्वीटी शेट्टी है. उनके परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं था. उनका भी इस लाइन में आने का कोई प्लान नहीं था. फिल्मों में आने से पहले अनुष्का योगा इंस्ट्रक्टर के रूप में काम करती थीं. उनकी फिटनेस और स्टाइल को देखकर एक डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया और ऐसे अनुष्का फिल्मों में आ गईं.
फेमस डायरेक्टर ने बना दिया हीरोइन
रिपोर्ट्स की माने तो, अनुष्का ने योग गुरु भारत ठाकुर से योग सीखा था, जिसके बाद वो खुद दूसरों को योग की शिक्षा देने लगी थीं. इसी दौरान तेलुगु इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर मेहर रमेश की नजर उन पर पड़ी और उन्हें देखते ही उन्होंने एक फिल्म भी ऑफर कर दी थी.

44 की उम्र में भी कुंवारी
इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ने अपना कदम साल 2005 में रखा और अपनी पहली फिल्म ‘सुपर’ में शानदार काम किया. इस फिल्म में अनुष्का के साथ सुपरस्टार नागार्जुन नजर आए थे. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में पहचान मिली और उन्हें कई फिल्मों का ऑफर भी मिला. वहीं ‘रूद्रमादेवी’, साइज जीरो’ और ‘घाटी’ जैसी फिल्मों ने अनुष्का शेट्टी को रातों-रात स्टार बना दिया. साल 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली’ से अनुष्का घर-घर छा गईं. इस फिल्म में वो प्रभास के अपोजिट नजर आई थीं. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने अनुष्का को पूरे देश में सबसे फेमस कर दिया. पर्सनल लाइफ की बात करें तो 44 साल की बला की खूबसूरत अनुष्का शेट्टी आज भी कुंवारी है.