Guess This Bollywood Actor: बॉलीवुड में किस्मत आजमाने तो काफी सारे लोग आते हैं, लेकिन बहुत ही कम स्टार्स ऐसे होते हैं, जिनकी किस्मत उनका साथ देती है। आज हम एक ऐसे ही 26 साल के लड़के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो महज 3 दिन में स्टार बन गया। 1 फिल्म से ही इस लड़के की किस्मत रातों रात बदल गई। बॉलीवुड में इस लड़के को आज एक खास पहचान मिल गई है, वो अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर।
यह भी पढ़ें: Eisha-Avinash ने मां से छिप बाथरूम में किया ऐसा काम, रजत ने पकड़ी चोरी
ऋतिक संग किया काम
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि अभय वर्मा हैं। जिन्होंने हिंदी सिनेमा के ग्रीकगॉड ऋतिक रोशन की हिट फिल्म ‘सुपर 30’ में एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ और मूवी ‘सफेद’ में काम किया था। मगर साल 2024 में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म ने एक्टर अभय वर्मा की किस्मत को चमका दिया।
1 फिल्म ने बना डाला स्टार
हम जिस हॉरर कॉमेडी फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘मुंज्या'(Munjya) है, जिसने साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया था। एक्टर अभय वर्मा को इंडस्ट्री में 6 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें वो फेम नहीं मिल पाया था, जो सिर्फ ‘मुंज्या’ ने उन्हें दिलाया है। इस फिल्म में अभय के साथ शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आई थीं।
बजट से 4 गुना की कमाई
एक्टर अभय वर्मा की फिल्म ‘मुंज्या'(Munjya) को मेकर्स ने कथित तौर पर 30 करोड़ के बजट में बनाया था। यह फिल्म 2024 की इकलौती ऐसी थी, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। वो भी जिसमें कोई बड़ा सुपरस्टार नहीं था। सुपरनैचुरल हॉरर कॉमेडी मूवी ने दुनिया भर में 130 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। बजट से इतना ज्यादा कमाने वाली यह फिल्म एक्टर अभय वर्मा को खूब पॉपुलैरिटी मिली।
3 दिन में कैसे पलटी किस्मत
बता दें कि ‘मुंज्या’ की रिलीज से पहले अभय वर्मा की आर्थिक हालात कुछ ठीक नहीं थी। अभय ने खुलासा किया था कि उनके अकाउंट में मूवी की रिलीज से 3 दिन पहले तक सिर्फ 1200 रुपये थे। मगर 3 दिन बाद फिल्म जब रिलीज हुई, तो उसने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर डाली।
यह भी पढे़ं: 160 करोड़ के बेबी जॉन की कमाई मात्र इतने करोड़, 2024 की डिजास्टर कैसे बनी एटली की मूवी