Masterchef India की एक्स कंटेस्टेंट का निधन, प्यार से ‘बा’ कह पुकारते थे फैंस
Urmila Jamnadas Asher
टीवी जगत का सबसे जाना-माना कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मास्टरशेफ इंडिया ने उन लोगों को एक मंच दिया है, जो अपने कुकिंग में अपना टैलेंट दिखाना चाहते हैं। मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7 की एक कंटेस्टेंट उर्मिला जमनादास असर का निधन हो गया है। उर्मिला जमनादास आशेर को 'गुज्जू बेन' के नाम से लोग जानते थे और उनके खाने का तो हर कोई मुरीद था।'गुज्जू बेन' ने 79 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है, जिन्हें फैंस प्यार से 'बा' कहकर पुकारते थे। ऐसे में अपनी 'बा' के दुनिया से चले जाने पर फैंस सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कम बजट में बनीं बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, बॉक्स आफिस पर की छप्परफाड़ कमाई
'गुज्जू बेन' का हुआ निधन
'गुज्जू बेन' यानी उर्मिला जमनादास असर कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया के सीजन 7 का हिस्सा बनी थीं। उर्मिला जमनादास असर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की गई है। उर्मिला बा का निधन 7 अप्रैल 2025 को हुई है और 8 अप्रैल 2025 की सुबह उनका अंतिम संस्कार हुआ। उर्मिला जमनादास असर के इंस्टाग्राम पेज पर उनके निधन की जानकारी देते हुए एक शोक संदेश जारी किया गया है।
शोक संदेश किया जारी
उर्मिला जमनादास असर की फोटो के साथ एक शोक संदेश शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, '79 साल की उम्र में, वो साहस, खुशी और देर से खिलने वाले सपनों का प्रतीक बन गईं। उन्होंने हमें याद दिलाया कि शुरुआत करने, मुस्कुराने और प्रेरित करने में कभी देर नहीं होती। उनकी रसोई से लेकर आपके दिलों तक, उनकी गर्मजोशी, हंसी और ज्ञान ने जीवन बदल दिया। हमें उन्हें आंसुओं के साथ नहीं, बल्कि उस ताकत के साथ याद करना चाहिए जो उन्होंने हमें दिखाई। निडर होने की ताकत। पूरी तरह से प्यार करने की ताकत। खुशी से जीने की ताकत। बा की यात्रा यहीं खत्म नहीं होती - ये हर उस इंसान में जिंदा है जिसे उन्होंने छुआ, हर उस हंसी में जिसे उन्होंने शेयर किया और हर उस आत्मा में जिसे उन्होंने प्रेरित किया। हम उनकी रोशनी को आगे ले जाएंगे।'
कौन थीं उर्मिला जमनादास असर ?
विरल भयानी ने उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंंने लिखा, 'गुज्जू बेन के नाम से मशहूर उर्मिला जमनादास असर का 7 अप्रैल, 2025 को 79 साल की उम्र में निधन हो गया। वो एक फेमस उद्यमी थीं, जिन्होंने 75 साल की उम्र में अपने पोते का खर्च चलाने के लिए गुजराती स्नैक्स बेचकर अपना बिजनेस 'गुज्जू बेन ना नाश्ता' शुरू किया था। पारिवारिक मुश्किलों से लेकर एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमैन और TEDx वक्ता बनने तक की उनकी प्रेरक यात्रा ने कई लोगों के जीवन को छुआ है।'
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के खिलाफ किस केस में जमानती वारंट जारी? सैफ अली खान से जुड़ा है कनेक्शन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.