Maren Morris Wardrobe Malfunction: सिने इंडस्ट्री में बहुत ही ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अक्सर पब्लिक इवेंट में या परफॉर्मेंस के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो जाती हैं। हाल ही में एक सिंगर के साथ भी ऐसा ही हुआ, लेकिन वे इसे जस्टिफाई करती नजर आईं। चलिए जानते हैं, कौन है ये सिंगर और इस बारे में क्या कहना है इनका।
कौन है ये सिंगर
ये सिंगर कोई और नहीं बल्कि ‘द कंट्री’ फेम सिंगर मैरेन मोरिस हैं, जो हाल ही में न्यू जर्सी में एक शो में थाई-हाई स्लिट स्कर्ट पहन कर पहुंची थीं, जहां उनकी स्कर्ट अचानक खिसक गई और उनका क्रॉच दिखने लगा।
क्या कहना है मैरेन मोरिस का
इस ऊप्स मोमेंट पर अपनी सफाई देते हुए मैरेन मोरिस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर बोन्स अच्छी हैं तो वार्डरोब मालफंक्शन कोई मैटर नहीं करता। दरअसल, 4 जुलाई को न्यू जर्सी में विली नेल्सन के पिकनिक कॉन्सर्ट में मैरेन मोरिस के साथ ये घटना घटी। इसके बाद इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा था। इस वीडियो में मैरेन मोरिस ने एक डेनिम ड्रेस पहनी हुई है जिसमें थाई-हाई स्लिट स्कर्ट थी और अनजाने में ही उनकी यह क्रॉच दिखाई देने लगी। यह हादसा तब हुआ जब वे स्टेज पर 2018 का अपना मशहूर गाना “The Middle ” पर परफॉर्म कर रही थीं।
ट्रोलिंग से पहले मैरेन मोरिस ने कही ये बात
34 वर्षीय ने मैरेन मोरिस ट्रोलिंग होने से पहले ही कार्डी बी और मेगन थे स्टैलियन के NSFW गाने ‘WAP’ पर सेट किए गए TikTok वीडियो में, अपने चुटीले अंदाज में लिखा, हे गाइस! आज कुछ वियर्ड हुआ क्या। उन्होंने कैप्शन में भी लिखा, मुझे लगता है कि मैं अपनी ये स्कर्ट को फ्रेम करवा लूंगी। हालांकि उनकी इस वीडियो को देख लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि मोरिस ने अंडरवियर पहना था या नहीं, लेकिन अपने साथ हुए इस ऊप्स मोमेंट को मोरिस ने बेहद अच्छी तरीके से संभाला है।
बता दें, ग्रैमी विनर मैरेन मोरिस का 4 वर्षीय बेटा है। वे अक्सर अपने पोस्ट में कमेंट करते हुए लिखती हैं कि अब मुझे किसी चीज की शर्मिंदगी नहीं है। उन्होंने अपनी इसी ड्रेस की एक मिरर सेल्फी भी ली थी और मजाक के अंदाज में लिखा था कि अब मेरी ये ड्रेस चर्च स्कर्ट है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मैरेन मोरिस हॉट अंदाज में नजर आई हैं। इससे पहले भी वे कई बार अलग-अलग इवेंट में हॉट अंदाज में स्पॉट हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: कल्कि 2898 एडी’ से पहले इन 8 फिल्मों में एंग्री ओल्ड मैन बने अमिताभ बच्चन