Action and Violence Movie: इन दिनों सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया और लोगों की जुबान तक पर सिर्फ फिल्म ‘धुरंधर’ का ही नाम छाया हुआ है. फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की एक्टिंग और एक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया है. ‘धुरंधर’ की इस आंधी के बीच अगर हम ये कहें कि 2 साल पहले एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जिसमें ‘धुरंधर’ के मुकाबले बहुत ज्यादा खून-खराबा देखने को मिला. इस मूवी ने पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन और वायलेंस का एक ट्रेडमार्क सेट कर दिया. इसके अलावा फिल्म की कहानी और क्लाइमैक्स दिमाग के फ्यूज उड़ा देने वाले हैं. चलिए आपको इस फिल्म से रूबरू करवाते हैं.
खून-खराबे से भरी फिल्म का नाम
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘मार्को’ है, जो साल 2024 में रिलीज हुई मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है. हनीफ अडेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्नी मुकुंदन के साथ सिद्दीकी, जगदीश, कबीर दुहान सिंह, अभिमन्यु शम्मी थिलाकन, एंसन पॉल और ईशान शौकत जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं. इसके क्लाइमैक्स से 5-10 मिनट पहले ही विलेन अपनी गैंग के साथ मिलकर हीरो के सामने ही उनके पूरे परिवार को मार डालता है.
यह भी पढ़ें: Wicked के स्टार Bret Hanna-Shuford का निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग
कैसी है फिल्म की कहानी?
मार्को की कहानी विक्टर नाम के अंधे लड़के से होती है, जो अपने दोस्त वसीम के साथ एक गैर-कानूनी फाइटिंग क्लब में जाता है. जहां से बाहर निकलते समय विक्टर के दोस्त वसीम को कुछ गुंडे मिलकर मार डालते हैं. ना देख पाने के बाद भी विक्टर इस हत्या का गवाह बनता है, जिसकी खबर उन गुंडों को मिल जाती है. इसके बाद वो लोग विक्टर को भी एक दर्दनाक मौत देकर मार डालते हैं. इसके बाद फिल्म के हीरो मार्को की एंट्री होती है, जो विक्टर को अपनी जान से ज्यादा प्यार करता है. मार्को पागलों की तरह विक्टर के हत्यारों को ढूंढता है. इस दौरान एक के बाद एक बड़ी सच्चाई का सामना करना पड़ता है.
IMDb पर मिली इतनी रेटिंग
जबरदस्त एक्शन और खून-खराबे से भरी इस फिल्म को आप जियो-हॉटस्टार पर हिंदी डबिंग के साथ देख सकते हैं. 145 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.6 की रेटिंग मिली है.