बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनकी अगली पीढ़ी की बात करें तो एक्टर से बिलकुल अलग उन लोगों ने फिल्मों से दूर रहकर अलग राह चुनी है। उनकी पोती मुस्कान और पोते वंश ने ग्लैमर की दुनिया की बजाय अपने-अपने करियर में अलग पहचान बनाई है। मुस्कान ने विदेश से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है और अब वह ‘Intrinsic’ नाम से अपना लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड चला रही हैं। उनके ब्रांड में फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह के स्टाइलिश कपड़े डिजाइन किए जाते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और क्रिएटिव सोच से फैशन इंडस्ट्री में खुद को आगे बढ़ाया है। वहीं मनोज कुमार के पोते वंश भी फिल्मी दुनिया से दूरी बनाकर रखी हुई है और किसी दूसरे फील्ड में अपना करियर बना रहे हैं। दोनों ही अपनी निजी जिंदगी को काफी प्राइवेट रखते हैं और लाइमलाइट से दूर रहकर लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए देखें E24 का ये वीडियो।
यह भी पढे़ं: कौन बनेगा नया मिहिर विरानी? एकता कपूर के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में इन तीन स्टार्स के बीच कांटे की टक्कर