बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। धर्मेंद्र, रवीना टंडन समेत कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। हाल ही में आंख की सर्जरी कराने के बावजूद धर्मेंद्र दुख की इस घड़ी में मनोज कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे। रवीना टंडन भी सबसे पहले श्रद्धांजलि देने पहुंचीं और भावुक होकर कहा कि देशभक्ति पर जितनी गहरी फिल्में मनोज कुमार ने बनाई हैं, वैसी आज कोई नहीं बना सकता। बता दें कि धर्मेंद्र और मनोज कुमार ने ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था और दोनों 60-70 के दशक के सुपरस्टार रहे हैं। मनोज कुमार काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 5 अप्रैल को किया जाएगा, जहां उनके चाहने वाले अंतिम विदाई देंगे।
यह भी पढ़ें: कौन बनेगा नया मिहिर विरानी? एकता कपूर के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में इन तीन स्टार्स के बीच कांटे की टक्कर