Talk About Manoj Bajpayee Bhaiyya Ji: एक ऐसे अभिनेता जो छोटे से गांव से आते हैं लेकिन आज इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। वो न तो बहुत अधिक गुड लुकिंग हैं और न ही किसी फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। लेकिन अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया। हम बात कर रहे हैं मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की जो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भैया जी’ (Bhaiyya Ji) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता की मूवी 24 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही उनके फैंस की बेसब्री बढ़ गई है। एक्टर प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। आज हम एक्टर के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।
ऐसे की एक्टिंग करियर की शुरुआत
मनोज बाजपेयी ने अपनी मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई। अभिनेता का जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के वेस्ट चंपारण के बेलवा गांव में हुआ था। हालांकि परिवार में कोई भी फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखता था, लेकिन फिर भी अभिनेता ने अपनी आंखों में एक्टर बनने का सपना देखा। उस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मुंबई का रुख किया और साल 1994 में ‘बैन्डिट क्वीन’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।
मुश्किल वक्त में पत्नी ने छोड़ा साथ
मनोज बाजपेयी ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। अपने शुरुआती समय में एक्टर ने काफी स्ट्रगल किया। परेशानियों से जूझ रहे अभिनेता की पहली पत्नी ने उनका साथ छोड़ दिया और साल 1995 में दोनों का तलाक हो गया। एक्टर ने शुरुआत में कई फ्लॉप फिल्में दी लेकिन वो कहते हैं न कि किस्मत पलटते देर नहीं लगती। मनोज के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
मुस्लिम हसीना पर आया दिल
पहली पत्नी से अलग होने के बाद मनोज का दिल एक मुस्लिम हसीना पर आया। हम बात कर रहे हैं शबाना रजा की। ये एक फेमस एक्ट्रेस हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में नेहा के नाम से फेमस हैं। जब दोनों पहली बार एक दूजे से मिले तो उनके दिल धड़क उठे। दोस्ती से हुई शुरुआत कब प्यार में बदल गई उन्हें ही पता न चला। फिर क्या था, 7 सालों तक एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली। इस कपल की एक बेटी है जिसका नाम ‘एवा नायला’ है।
ओटीटी पर कर रहे राज
अभिनेता ने सिल्वर स्क्रीन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। आगे बढ़ते हुए ओटीटी का रुख किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। अब अभिनेता ओटीटी किंग बन गए हैं, उनकी एक से बढ़कर एक सीरीज ने ओटीटी पर धमाल मचाया। अब एक्टर की एक और फिल्म आने वाली है जिसका सभी को इंतजार है हम बात कर रहे हैं ‘भैया जी’ का जिसमें उनके अपोजिट जोया हुसैन हैं। ये फिल्म 24 मई को रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है।