Thursday, 20 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Family Man 3 Star Cast Fees: नए सीजन के लिए मेकर्स ने खेला सबसे महंगा दांव, किसके खाते में आई कितनी रकम?

Family Man 3 Star Cast Fees: मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ 21 नवंबर को रिलीज हो रही है. इसके ट्रेलर आने के बाद से ही दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड थे. द फैमिली मैन का ये नया सीजन और भी ज्यादा शानदार होने वाला है. वहीं इसकी स्टारकास्ट के लिए मेकर्स ने भारी भरकम फीस दी हैं.

The Family Man Season 3

Family Man 3 Star Cast Fees: हाल ही में ‘द फैमिली मैन 3′ का ट्रेलर आया था, जिसके बाद इंटरनेट पर इस सीरीज को लेकर खूब चर्चा हुई. नए सीजन की कहानी को लेकर हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है. वहीं अब 21 नवंबर को दर्शकों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. अपनी दमदार और धांसू कहानी के साथ ही सीरीज द फैमिली मैन का सीजन 3 रिलीज होने को तैयार है. जितनी ही शानदार ये सीरीज है उतनी स्टारकास्ट की फीस. आइए आज सीरीज में शामिल स्टार्स की फीस के बारे में आपको बताते हैं.

‘द फैमिली मैन 3′ 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. बता दें कि तीसरे सीजन की कहानी और भी बड़ी, धमाकेदार और इमोशनल होने वाली है. इसके लिए स्टारकास्ट को मोटी फीस भी मिली. सबसे पहले सीरीज के लीड स्टार मनोज बाजपेयी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इस बार सीधे 20.25 से 22.50 करोड़ रुपये की मोटी फीस मिली है. वहीं नए विलेन के तौर पर इस सीरीज में शामिल हुए जयदीप अहलावत को 9 करोड़ तक की फीस मिली है.

बाकी स्टार्स की फीस

वहीं सीरीज की हीरोइन निमरत कौर को इस सीजन के लिए 8 से 9 करोड़ रुपये की फीस मिली है. इस बार वो काफी शानदार किरदार में नजर आने वाली हैं. दर्शन कुमार को भी लगभग इतनी ही रकम मिली है. जेके के रोल में शामिल शारीब हाशमी को करीब 5 करोड़ रुपये की फीस मिली है. प्रियामणि को लगभग 7 करोड़ और धृति का किरदार निभाने वाली अशलेशा ठाकुर को 4 करोड़ रुपये की फीस मिली है.

खास होगा नया सीजन

‘द फैमिली मैन 3′ की कहानी की बात करें तो इस सीजन में श्रीकांत की लाइफ पहले से भी ज्यादा उलझ चुकी है. अपनी फैमिली के साथ ही श्रीकांत को अपने देश रक्षा करनी है. ऐसे में आगे क्या होगा ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. वहीं इस बार श्रीकांत की लाइफ में दो नए दुश्मन रुक्मा (जयदीप) और मीरा (निमरत) की एंट्री हुई है, जो श्रीकांत के नाक में दम करने वाले हैं. ऐसे में इस बार की लड़ाई आर-पार की होने वाली है. लेकिन श्रीकांत भी अपने देश और परिवार के लिए जान लगा देगा.

First published on: Nov 20, 2025 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.