Manish Malhotra Diwali Party: दिवाली पास आ रही है और बॉलीवुड में सेलिब्रेशन भी शुरू हो चुका है. अब कुछ दिनों तक सेलिब्रिटीज जमकर पार्टी करते हुए नजर आने वाले हैं. अब बी-टाउन का मोस्ट पॉपुलर दिवाली बैश देखने को मिला है. मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हर साल की तरह इस साल भी शानदार दिवाली पार्टी दी. इस दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलिब्रिटीज मेहमान बनकर पार्टी की शान बढ़ाने पहुंचे. कई एक्ट्रेसेस तो ऐसे तैयार होकर आईं कि उनसे नजरें ही नहीं हैं. सारा अली खान से लेकर शनाया कपूर तक सज-धजकर ग्लैमर दिखाती हुईं नजर आईं. हालांकि, जब नीता अंबानी और उनकी बहू राधिका मर्चेंट ने एंट्री ली, तो उनके सामने सभी हसीनाएं फीकी दिखने लगीं.

शनाया कपूर
शनाया कपूर बेहद ही हॉट अंदाज में नजर आई हैं. उन्होंने इंडियन आउटफिट पहना था, जो देखने में काफी वेस्टर्न लग रहा था. शनाया ने सिल्वर लहंगा पहना, जिसके साथ ऑफ-शोल्डर ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज था. इस ब्लाउज में साइड कट डिटेलिंग थी. मैचिंग दुपट्टे और डायमंड इयररिंग्स के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया. न्यूड मेकअप और बन के साथ शनाया ने अपने लुक को और खूबसूरत बना दिया.

अनन्या पांडे
अनन्या ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था. फिश कट स्टाइल स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने बेहद छोटा ब्लाउज पहना. अनन्या इस ड्रेस में अपनी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं. उनका आउटफिट काफी हैवी पर स्टनिंग लग रहा था. बेज दुपट्टे के साथ उन्होंने माथे पर छोटी सी बिंदी भी लगाई हुई थी. अनन्या ने हैवी इयररिंग्स पहने और बालों को भी बेहद खूबसूरती के साथ स्टाइल किया.

सारा अली खान
सारा ने इस पार्टी में ऑरेंज सिल्क लहंगा पहना, जिस पर बेहद ही खूबसूरत वर्क देखने को मिला. सारा अली खान ने मैचिंग पोटली बैग भी कैरी किया था. इसके साथ उन्होंने स्टाइलिश ब्लाउज पहना. सारा ने पोनी हेयरस्टाइल बनाया और चूड़ियां भी पहनीं.
यह भी पढ़ें: ‘हम बहुत अच्छे दोस्त हैं…’, Salman Khan ने Arijit Singh को किया माफ? नेशनल टीवी पर दबंगई छोड़ दिखाई दरयादिली

फातिमा सना शेख
फातिमा सना शेख को दिवाली पार्टी में लहंगा स्टाइल साड़ी में देखा गया. बालों में गजरा लगाकर चमचमाती हुईं फातिमा सना शेख मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंचीं. उनकी शाइनी और हैवी साड़ी बेहद शानदार लगी. फातिमा ने काफी लोगों का ध्यान खींचा.

डायना पेंटी
डायना पेंटी का लुक पार्टी में सबसे हटके था. उन्होंने गोल्डन और सिल्वर कलर का लहंगा पहना. इसके साथ एक्ट्रेस ने दुपट्टा नहीं लिया. ब्लाउज के ऊपर डायना ने पर्ल वर्क जैसी हैवी एक्सेसरीज पहनी हुई थीं. रेड बोल्ड लिपस्टिक और हाई बन के साथ एक्ट्रेस ने लुक कम्पलीट किया.

मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा इस दिवाली पार्टी में सबसे हॉट दिखाई दे रही थीं. उनका और शनाया का ब्लाउज शामे स्टाइल का था. उन्हें देखकर ऐसा लगा, जैसे वो बेहद एफर्टलेस इस लहंगे को कैरी कर रही हों. उनकी एलिगेंस ने पार्टी में चार चांद लगा दिए.

नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा ने मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में उन्हीं का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना. इस पिंक लहंगे में शिम्मर और लाइट दोनों थे, जो इसे दिवाली के लिए परफेक्ट बनाते हैं.
नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट
ये दोनों सास बहू मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में हाथ पकड़कर पहुंचीं. साड़ी में नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट काफी ग्लैमरस लगीं. नीता ने सिल्वर तो राधिका ने ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी. इन दोनों की एंट्री के बाद बॉलीवुड की हसीनाओं का ग्लैमर पीछे छूट गया.