Mamta Kulkarni: 25 साल बाद विदेश से भारत लौंटने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े ने महाकुंभ 2025 में महामंडलेश्वर पद दिया था, लेकिन उसके बाद काफी बवाल मच गया था। इस बीच खबर आई थी कि 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के 10 फरवरी को महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। मगर अब उनके पद छोड़ने को लेकर अब डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने शॉकिंग खुलासा किया है।
महामंडलेश्वर बनी रहेंगी ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वो किन्नड़ अखाड़े की महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे रही हैं। ममता के इस्तीफा देने की खबर पर न्यूज 24 से एक्सक्लुसिव बातचीत करते महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने बड़ा खुलासा किया। इस दौरान महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने ममता के इस्तीफे की बात को नकारते हुए कहा, ‘ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर थीं, हैं और रहेंगी।’
लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी का बड़ा खुलासा (Mamta Kulkarni)
महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा, ‘महामंडलेश्वर यमाई ममतानंद गिरि के नाम से ही जानी जाएंगी। गुरु पर बात आई तो ममता ने आहत होकर इस्तीफा दिया है, उन्हें सजाकर, संवारकर रखना मेरा दायित्व है। पद की गरिमा रखने वालों को ही महामंडलेश्वर बनाया जाएगा किन्नरों पर टारगेट होना परंपरा है।’ लक्ष्मीनारायण बताया कि सबसे पहले वो न्यूज 24 पर ही इस बात का खुलासा कर रही हैं।
ममता ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए क्या कहा
ममता कुलकर्णी ने हाल ही में ऐलान किया था कि वो महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हैं और इस ऐलान के साथ उन्होंने काफी कुछ कहा था। एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हूं। मैं बचपन से ही साध्वी रही हूं और आगे भी रहूंगी।’ ममता अपने इस ऐलान के बाद सुर्खियों में आ गई थीं, लेकिन अब उनको महाकुंभ में महामंडलेश्वर का पद देने वालीं डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने उनके इस्तीफे की खबर को नकार दिया है।
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के टॉप 10 इंफ्लुएंसर, जानें लिस्ट में Samay Raina किस नंबर पर?