Mamta Kulkarni: एक्टिंग की दुनिया छोड़ सन्यासी बनने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी चर्चा में आ गई हैं। महाकुंभ में अपना पिंडदान करके महामंडलेश्वर बनने वालीं ममता को अब उनके पद से हटा दिया गया है। महामंडलेश्वर कॉन्ट्रोवर्सी के बीच ममता कुलकर्णी ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुद को मां काली का स्वरूप बताया है और इसके साथ ही उन्होंने अपनी फाइनेंशियल हालत के बारे में भी बात की। ममता कुलकर्णी ने खुद को मां काली का स्वरूप बताया है, जिसकी वजह से ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गई हैं और लोग उनको बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
ममता के सीज हैं बैंक अकाउंट (Mamta Kulkarni)
ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर कॉन्ट्रोवर्सी के बीच ‘आप की अदालत’ का हिस्सा बनीं। इस दौरान बताया कि उनके पास 1 करोड़ रुपये भी नहीं है, मेरे सारे बैंक अकाउंट सीज है। मेरे पास पैसे नहीं है और महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपए देने वाली बात में बिल्कुल सच नहीं है। ममता कुलकर्णी का कहना है कि उनके पास बिल्कुल पैसे नहीं है।
एक्ट्रेस ने खुद बताया मां काली का स्वरूप
‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा ने एक्ट्रेस से सन्यासी बनीं ममता कुलकर्णी से कई तीखे सवाल भी पूछे। इस दौरान जैसे ही ममता कहती हैं कि उनके बैंक अकाउंट सीज है, तो तुरंत ही रजत उनसे सवाल करते हैं कि ‘आप में मां काली की शक्ति है और इसलिए रथ रूक गए थे महाकुंभ में’ इस पर ममता जवाब में कहती हैं,’मैं उसका प्रतीक स्वरूप हूं।’ तभी रजत बोलते हैं, ‘तो बैंक अकाउंट खुलवा लीजिए…’
ममता कुलकर्णी हो रहीं ट्रोल
ममता कुलकर्णी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं और उनके इस इंटरव्यू में खुद को मां काली का स्वरूप बताने पर मजाक भी उड़ा रहे हैं। हालांकि पहले से ही उनके महामंडलेश्वर बनने को लेकर लोग काफी भड़क गए थे और अब तो लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘न्यू राखी सावंत’, दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ये ड्रग सप्लायर थे, ये अंडरवर्ल्ड के साथ थे, और ये बन रही है महामंडलेश्वर वो भी किन्नर अखाड़े की। ग़लती इसकी नहीं है, देश के लोग बिकाऊ हैं तो सब ख़त्म हो जाते हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘काली का स्वरूप, किस राक्षस को मार गिराया?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘अब तो राणा जी भी निकल लीजिए गुपचुप गुपचुप।’
यह भी पढ़ें: Udit Narayan से पहले Kiss Controversy में फंसे ये स्टार्स, 1 पर तो खूब हुआ बवाल