Mamta Kulkarni Resigned From Mahamandaleshwar Post: ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। वहीं जब से ममता को ये पद मिला है तभी से विवाद खड़ा हुआ है। जहां कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे थे तो वहीं कुछ लोगों को उनका ये पद काफी खल रहा था और पद से उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे। अब एक्ट्रेस ने खुद ही इस पद को छोड़ दिया है। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने वीडियो में क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Salman Khan संग डेब्यू, बॉलीवुड में फ्लॉप हुई एक्ट्रेस तो पहुंची टॉलीवुड; साउथ सुपरस्टार से रचाई शादी
भावुक वीडियो किया शेयर
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भावुक वीडियो शेयर किया। साथ ही उन्होंने वीडियो में कहा, ‘मैं किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हूं। मैं बचपन से साध्वी रही हूं और आगे भी रहूंगी।’ ममता ने आगे कहा, ‘मुझे ये पद सम्मान के रूप में दिया गया था। वहीं मैं इस्तीफा इसलिए दे रही हूं ताकि विवाद खत्म हो सके।’
पद छोड़ने का बताया कारण
ममता ने वीडियो में आगे कहा, ‘मेरे महामंडलेश्वर बनने से लोगों को परेशानी थी। वो नहीं चाहते थे कि मुझे ये पद मिले। अब मैंने खुद ही इस्तीफा देकर विवाद ही खत्म कर दिया। ये ही कारण है कि मैं इस्तीफा दे रही हूं।’
महाकुंभ में ली थी दीक्षा
बता दें एक्ट्रेस ने महाकुंभ में किन्नर अखाड़े के आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से दीक्षा ली थी। वहीं इसके बाद उन्हें ये पद दिया गया था और नया नाम श्री यामाई ममता नंद गिरी दिया गया था। वहीं उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो कहती दिखाई दे रही थीं कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैंने महाकुंभ की पवित्र बेला में संन्यास लिया।
यह भी पढ़ें: Sonu Nigam लाइव कॉन्सर्ट में क्यों बने ‘एंग्री यंग मैन’? गुस्से में बोले- इलेक्शन में खड़े हो जाओ…