Vikram Gaikwad Passed Away: मनोरंजन जगत से आज सुबह एक दुखद खबर सामने आई है। हिंदी और मराठी सिनेमा के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का निधन हो गया है। पीके और उरी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले विक्रम गायकवाड़ के अचानक दुनिया से चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री को सदमा लगा है। विक्रम अपने बेहतरीन काम के लिए 7 बार नेशनल अवॉर्ड जीता था और उनके निधन पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भावुक नोट के साथ श्रद्धांजलि दी है।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस Gul Panag ने पाकिस्तान को क्यों दी बधाई? IMF लोन पर कसा तंज हो रहा वायरल
नहीं रहे मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़
फेमस मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ ने 10 मई को आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। पर्दे पर अपने काम से वो किरदार को जिंदा करने का हुनर रखते थे, ऐसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक जताया है और एक लंबा नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने विक्रम को जादूगर बताया है।
एकनाथ शिंदे ने बताया जादूगर
एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर एक इमोशन नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘सिल्वर स्क्रीन पर किरदारों को जिंदा करने वाला जादूगर चला गया! नेशनल अवॉर्ड विनर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का आज निधन हो गया। उनके जाने से हमने एक ऐसा जादूगर खो दिया है, जो मेकअप के जरिए किरदारों को स्क्रीन पर जिंदा कर देता था।’
रुपेरी पडद्यावर व्यक्तिरेखा जिवंत करणारा जादुगार हरपला!
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेते सुप्रसिद्ध रंगभूषाकार विक्रम गायकवाड यांचे आज दुःखद निधन झालं. त्यांच्या जाण्याने रंगभूषेतून पडद्यावर व्यक्तिरेखा जिवंत करणारा एक जादुगार आपल्यातून निघून गेला आहे.
रंगभूषाकार म्हणून ‘सरदार’ या…
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) May 10, 2025
इन बॉलीवुड फिल्मों में किया काम
विक्रम गायकवाड़ के बारे में बताते हुए पोस्ट में आगे लिखा है, ‘फिल्म ‘सरदार’ से मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले गायकवाड़ ने पानीपत, बेल बॉटम, उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक, ब्लैकमेल, दंगल, पीके, सुपर 30, केदारनाथ, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, शहीद भगत सिंह जैसी कई हिंदी फिल्मों और बालगंधर्व, काशीनाथ घनेकर, लोकमान्य, कटियार कालजात घुसली, फतेहीशकस्त, पवनखंड, शेर शिवराज है जैसी मराठी सिनेमा की कई ऐतिहासिक फिल्मों के लिए मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम किया।’
7 बार विक्रम को मिला नेशनल अवॉर्ड
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने यह भी बताया है कि विक्रम गायकवाड़ ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर बनी ऐतिहासिक ड्रामा ‘जांता राजा’ के लिए भी मेकअप किया था। साल 2013 में अपनी बंगाली फिल्म के लिए उनको सर्वश्रेष्ठ मेकअप आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला था। तब से उन्होंने 7 बार ये सम्मान जीता।
शिवसेना ने मेकअप आर्टिस्ट को दी श्रद्धांजलि
इस पोस्ट में आखिर में लिखा है, ‘असंभव लगने वाले काम को संभव बनाने और मेकअप के जरिए डायरेक्टर के पसंदीदा किरदार को गढ़ने की कला उनमें कूट-कूट कर भरी थी। उनके निधन से एक कुशल मेकअप कलाकार हमसे दूर चला गया और कला जगत को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मेरी और शिवसेना पार्टी की ओर से विक्रम गायकवाड़ को भावभीनी श्रद्धांजलि!’
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया का कैसे है फिल्मी दुनिया से कनेक्शन?