Mahesh Manjrekar’s First Wife Passed Away: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां एक्टर और फिल्ममेकर महेश मांजरेकर की पहली पत्नी दीपा मेहता का निधन हो गया है. दीपा मेहता फिल्म इंडस्ट्री की फेमस कॉस्ट्यूम डिजाइनर थी. दीपा मेहता इस बात की जानकारी महेश और दीपा के बेटे सत्या मांजरेकर ने दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा. अपनी पोस्ट में सत्या ने लिखा कि उन्हें अपनी की बहुत याद रही है. चलिए जानते हैं कि सत्या ने अपनी मां के लिए क्या कुछ लिखा?
मां के लिए का इमोशनल पोस्ट
दीपा मेहता का निधन 27 सितंबर को हुआ था. मां के जाने के बाद सत्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उनकी एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘मुझे तुम्हारी याद आती है मम्मा.’ इसके बाद उन्होंने एक रेड हार्ट और व्हाइट पीजन बनाया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर हर किसी ने दीपा को श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने Advance Booking में तोड़ा अक्षय कुमार का रिकॉर्ड, रिलीज से पहले ही की करोड़ों की कमाई
मां के लिए इश्वर से प्रार्थना
इसके आगे सत्या ने लिखा कि आज उन्होंने एक मार्गदर्शक ज्योति खो दी. वो एक मां से बढ़कर एक प्रेरणा थीं. उन्होंने कई लड़कियों को बड़े सपने देखने की शक्ति दी है. उन्होंने अपनी शक्ति, साहस और जुनून के दम पर साड़ी का बिजनेस खड़ा किया. वो जिसकी भी जिंदगी में गई और जिस भी रास्ते चलीं, वो उसके जरिए हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेगी. इसके बाद सत्या ने अपनी मां के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

महेश और दीपा शादी
महेश मांजरेकर और दीपा कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों की शादी साल 1987 में हुई थी. इस शादी से उन्हें 2 बच्चे हैं, बेटी अश्वमी मांजरेकर और बेटा सत्या मांजरेकर. हालांकि, 8 साल बाद, साल 1995 में, दोनों की शादी टूट गई. तलाक के बाद दोनों बच्चे महेश के साथ ही रहते हैं.
यह भी पढ़ें: टीवी के लक्ष्मण के घर में लगी आग, भाई के साथ नन्हे एक्टर की दर्दनाक मौत
साड़ी ब्रांड चलाती थी दीपा
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि दीपा कॉस्ट्यूम डिजाइनर होने के साथ-साथ एक साड़ी का बिजनेस भी चलाती थी. उनकी साड़ी ब्रांड का नाम क्वीन ऑफ हार्ट्स है.