Friday, 19 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Mahavatar Narsimha OTT: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर गर्दा उड़ाने आ रही महावतार नरसिम्हा, देखें अपडेट  

Mahavatar Narsimha OTT: सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यहां देखें कि इस फिल्म को आप कब और कहां स्ट्रीम कर सकते हैं…

Mahavatar Narsimha OTT, Mahavatar Narsimha OTT release date, netflix, Mahavatar Narsimha movie, Mahavatar Narsimha box office, Mahavatar Narsimha ott update, Mahavatar Narsimha netflix
महावतार नरसिम्हा की ओटीटी रिलीज पर आया अपडेट। Photo Credit- X

Mahavatar Narsimha OTT: अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी इंडिया की सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए थे तो अब आपके पास इस फिल्म को घर पर बैठकर आराम से पूरे परिवार के साथ देखने का सुनहरा मौका है। मेकर्स ने खुद ही महावतार नरसिम्हा की ओटीटी रिलीज से पर्दा उठा दिया है। ये फिल्म आपको ज्यादा इंतजार नहीं कराएगी। आइए जानते हैं कि ये फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री करने वाली है?

कब और कहां होगी स्ट्रीम?

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर महावतार नरसिम्हा की ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट दे दिया है। इससे साफ हो गया है कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। फिल्म का प्रीमियर कल यानी कि 19 सितंबर को होने वाला है। दोपहर 12.30 बजे मेकर्स महावतार नरसिम्हा को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर देंगे।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Lakshya Lalwani? कभी बने थे TV के ‘पोरस’, अब The Ba***ds Of Bollywood से बटोर रहे चर्चा

हिंदी भाषा में देख पाएंगे या नहीं?

मेकर्स ने पौराणिक महाकाव्य महावतार नरसिम्हा की ओटीटी रिलीज के साथ ये भी बता दिया है कि फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के साथ हिंदी भाषा में भी स्ट्रीम की जाएगी। मेकर्स ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, ‘इस शेर की दहाड़ एक राज्य को गिरा सकती है। महावतार नरसिम्हा देखिए, 19 सितंबर, दोपहर 12:30 बजे, नेटफ्लिक्स पर।’

सिनेमाघरों में उड़ाया था गर्दा

बता दें कि क्लीम प्रोडक्शंस और होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित महावतार नरसिम्हा में भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद और नरसिम्हा के अवतार की कहानी दिखाई गई है। फिल्म को सिर्फ 15-20 करोड़ के मामूली से बजट में बनाया गया था लेकिन रिलीज के बाद इसने मेकर्स को मालामाल कर दिया। महावतार नरसिम्हा ने दुनियाभर में 325.65 करोड़ के करीब कारोबार किया है। अब ये फिल्म ओटीटी पर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है। 

First published on: Sep 18, 2025 10:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.