Mahavatar Narsimha: अश्विन कुमार की एनिमेटेड पौराणिक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले ही दिन से ये फिल्म जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है। आलम ये है कि लोग फिल्म को देखकर कह रहे हैं कि ये एनिमेटेड फिल्म जैसा फील नहीं देती है। दर्शकों के इस प्यार की बदौलत ही ‘महावतार नरसिम्हा’ ने एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। ये हिंदी वर्जन में साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली 10वीं फिल्म बन गई है।
भूल चूक माफ को छोड़ा पीछे
‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई करते हुए राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ के ऑल टाइम रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। ‘भूल चूक माफ’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 72.73 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब ‘महावतार नरसिम्हा’ के हिंदी वर्जन ने अब तक 83.55 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन कर दिखाया है। इसी के साथ अश्विन कुमार की ये फिल्म साल 2025 की 10वीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।
यह भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha ने तोड़ा सैयारा, धड़क 2 और SOS 2 का रिकॉर्ड, कितनी रही लेटेस्ट कमाई?
महावतार नरसिम्हा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘महावतार नरसिम्हा’ रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती जा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा के साथ अपने पहले वीकेंड में 44.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं दूसरे हफ्ते में सोमवार को इसने 7.35 करोड़, मंगलवार को 8.5 कराेड़ और बुधवार को 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद ‘महावतार नरसिम्हा’ की टोटल कमाई 112.80 करोड़ रुपये हो गई है।
धड़क 3 और सन ऑफ सरदार 2 भी नहीं टिकी
‘महावतार नरसिम्हा’ का क्रेज दर्शकों में इस कदर देखा जा रहा है कि इसके आगे सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 और अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का जादू भी नहीं चल पाया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, धड़क 2 का टोटल कलेक्शन 15.40 करोड़ और सन ऑफ सरदार 2 का टोटल कलेक्शन 31.65 करोड़ रुपये है।