Maharani Season 4 Teaser: ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव की सबसे चर्चित राजनीतिक ड्रामा वेब सीरीज ‘महारानी सीजन 4’ का टीजर आउट हो गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी एक बार फिर सियासी दांवपेच खेलने के लिए तैयार हैं और ‘महारानी सीजन 4’ से उनकी पहली झलक भी सामने आ गई है। ‘महारानी सीजन 4’ में हुमा कुरैशी इस बार पहले से भी ज्यादा दमदार तरीके से अपने दुश्मनों को धूल चटाने वाली है, जिसका हिंट 50 सेकेंड के टीजर में ही मिल गया है।
यह भी पढ़ें:OTT Releases this week: ओटीटी पर इस हफ्ते आएंगी ये 5 नई फिल्में, 2 नंबर वाली हिला देगी दिमाग!
‘महारानी सीजन 4’ का टीजर आउट (Maharani Season 4 Teaser)
सोनी लिव पर अब तक हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी’ के तीन सीजन आ चुके हैं और अब इसका सीजन 4 ओटीटी पर धमाका करने के लिए तैयार है। हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी सीजन 4’ के टीजर की शुरुआत में एक कुर्सी और उसके साइड में हुमा कुरैशी खड़ी दिखाई देती है। पीछे से एक आवाज आती है, ‘किसी ने हमको गवारन कहा, तो किसी ने हत्यारन.. किसी ने भावी प्रधानमंत्री लेकिन हमको सत्ता से नहीं परिवार से मोह है, काहे कि बिहार ही हमरा असली परिवार है। अगर कोई हमरे परिवार को नुकसान पहुंचाया, तो हम उसका सत्ता हिला देंगे।’
टीजर देख क्या बोली पब्लिक?
हुमा कुरैशी की सीरीज ‘महारानी सीजन 4’ का टीजर अचानक रिलीज करके मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज दे डाला है। ‘महारानी सीजन 4’ का टीजर आउट हो गया है और इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी आने लगे हैं। एक्टर राजकुमार राव ने कमेंट कर लिखा, ‘इंतज़ार नहीं कर सकता’, फिल्म निर्माता अपूर्वा बक्शी ने कमेंट कर कहा, ‘वाह!’, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘महारानी जी इंतजार नहीं कर सकती’, एक अन्य यूजर ने बोला, ‘अप्रैल में आएगी।’ तो एक ने लिखा, ‘महारानी साहिबा आपका दोबारा स्वागत है।’, एक फैन ने लिखा, ‘बहुप्रतीक्षित। सुपर डुपर सीरीज। हुमा कुरैशी ने कमाल की एक्टिंग की है।’
कब रिलीज होगा ‘महारानी सीजन 4’?
इस टीजर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हो जाइए तैयार…महारानी का स्वागत करने चौथी बार! महारानी सीजन 4 का टीज़र अभी जारी!’ हुमा कुरैशी की इस पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज ‘महारानी सीजन 4’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, अभी रिलीज डेट से पर्दा तो नहीं उठा है। मगर कयास लगाए जा रहा है कि सीरीज साल 2025 के अंत तक ओटीटी पर दस्तक दे सकती है।
यह भी पढ़ें: Aashram 3 Part 2: एक बदनाम आश्रम का नया बाबा कौन? निराला का कैसे हुआ खात्मा