Mahakumbh 2025 Sapna Choudhary: यूपी के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ जारी है, जिस में देश-विदेश से लोग आस्था की डूबकी लगाने पहुंचे रहे हैं। फिल्म स्टार्स से लेकर राजनेता सभी लोग धर्म के इस महापर्व में आस्था की डूबकी लगा रहे हैं। रेमो डीसूजा के बाद अब हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी भी महाकुंभ पहुंच गई हैं और उन्होंने संगम में डूबकी भी लगाई है। डांसर सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो भी शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: नहीं रहे मशहूर फिल्ममेकर Shafi, 10 दिन पहले आया था स्ट्रोक
महाकुंभ पहुंची सपना चौधरी (Mahakumbh 2025 Sapna Choudhary)
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी भी महाकुंभ पहुंची है और उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर संगम में डूबकी लगाते हुए अपना वीडियो शेयर किया है। सपना चौधरी काले रंग के सूट-सलवार में नाव पर बैठी दिखाई दे रही हैं। सपना ने अपने सिर पर दुप्पटा रखा हुआ है और वो इस दौरान काफी खुश नजर आ रही हैं। वीडियो में सपना त्रिवेणी संगम में सूर्य भगवान को जल चढ़ा रही हैं और फिर उन्होंने संगम में डूबकी भी लगाई।
सपना चौधरी ने लिखा खास नोट
डांसर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सपना चौधरी ने अपनी महाकुंभ 2025 की जर्नी को दिखाते हुए फैंस के लिए एक खास नोट भी लिखा है। सपना चौधरी ने अपने वीडियो को कैप्शन में लिखा, ‘कुंभ मेला न केवल एक धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह आत्मा को शुद्ध करने और जीवन में शांति पाने का अवसर है. आपकी कुंभ मेला तीर्थयात्रा सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से परिपूर्ण हो…तारो का शहर प्रयागराज।महाकुंभ 2025’
सादगी भरे अंदाज में दिखीं सपना
सपना चौधरी महाकुंभ 2025 में पूरी तरह से आस्था में लीन नजर आ रही हैं और उनका सादगी भरा अंदाज देख लोग काफी खुश हो रहे हैं। सपना चौधरी स्टेज पर अपने डांस से हर किसी को इंप्रेस कर देती हैं और रियल लाइफ में अपनी देसी अवतार से अपने फैंस का दिल जीतने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं।
यह भी पढ़ें: Roadies XX में शायरी सुना लड़के ने उड़ेला दिल का दर्द, गैंग लीडर्स भी हुए इमोशनल