Amrapali Nirahua Mahakumbh 2025: बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स लगातार महाकुंभ में स्नान करते दिखाई दे रहे हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। भोजपुरी स्टार्स भी संगम में डूबकी लगा रहे हैं और इस बीच भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज स्टार्स महाकुंभ पहुंचे। निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के महाकुंभ से डूबकी लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए है, जिसे देखने के बाद लोगों के मन में तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। कुछ घंटों के अंतराल में निरहुआ और आम्रपाली ने संगम में डूबकी लगाते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की है, जो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal की गर्लफ्रेंड का नाम रिवील, बॉडी पर इस जगह बनाया उर्दू में टैटू
फैमिली संग पहुंची आम्रपाली दुबे (Amrapali Nirahua Mahakumbh 2025)
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी महाकुंभ से फोटोज शेयर की है, जिसमें वो साड़ी में संगम में डूबकी लगा रही हैं। आम्रपाली के साथ उनकी मां और बहन भी खड़े हैं और उन्होंने अपने हाथ में दादी और दादा की एक तस्वीर थाम रखी है। आम्रपाली ने शाम को सूरज के ढ़लते समय स्नान किया है और इसके अलावा उन्होंने लग्जरी कमरे की भी झलक दिखाई है, जहां वो महाकुंभ के दौरान रुकी हैं।
पीले गमछा में निरहुआ ने लगाई डूबकी
निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव ने इंस्टाग्राम पर अपनी संगम में डूबकी लगाते हुए वीडियो शेयर की है, जिसमें वो पीले रंग के गमछे में महाकुंभ में स्नान कर रहे हैं। निरहुआ ने इसके अलावा अपनी फोटोज शेयर की है, जिसमें वो अपने कमरे के बाहर कुर्सी लगाकर बैठे हुए हैं। भोजपुरी स्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव ने अपनी वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘चलो कुंभ चलें…’
सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे कमेंट
आम्रपाली और निरहुआ के रूमर्स आए दिन भोजपुरी गलियारों में फैले रहते हैं, दोनों अक्सर ही साथ में मंदिरों के दर्शन करते हैं। निरहुआ और आम्रपाली ने संगम में अलग-अलग समय पर डूबकी लगाई है और इस वजह से लोग सवाल भी पूछ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर बोला, ‘क्या आप लोग अकेले अकेले कैसे हो गए हैं, उधर निरहुआ भैया अकेले..इधर आप अकेले। क्या हुआ है आप दोनों के बीच में’, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘निरहुआ भईया भी यही ठहरा है.. आम्रपाली भोजी।’ हालांकि कुछ यूजर्स दोनों के पीछे के एक ही बैकग्राउंड को देखकर उनके मजे भी ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शाम की पूजा करते हुए एक्टर को आया हार्ट अटैक, निधन से सदमे में परिवार, कब होगा अंतिम संस्कार