Pankaj Dheer Death: बॉलीवुड, टीवी और ओटीटी के पॉपुलर स्टार पंकज धीर ने 15 अक्टूबर यानी आज बुधवार सुबह 11:30 बजे इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. आज भी लोग पंकज धीर को ‘महाभारत’ के कर्ण के नाम से जानते हैं. उन्होंने इस शो में कर्ण का किरदार निभाकर ना सिर्फ पैसा और नाम, बल्कि लोगों की नजरों में सम्मान भी कमाया था. फैंस पंकज धीर की कितनी इज्जत करते थे, आप ये खबर पढ़कर समझ जाएंगे. पंकज धीर के जीते जी दो मंदिर बना दिए गए. एक्टर को लोग भगवान की तरह पूजते थे और ये कोई सुनी-सुनाई अफवाहें नहीं, बल्कि हकीकत है. खुद पंकज धीर ने लोगों को इस बारे में जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें: ‘महाभारत’ फेम एक्टर Pankaj Dheer का निधन, इंडस्ट्री ने खो दिया दिग्गज; पसरा मातम
कर्ण बन मिला लोगों का प्यार
अक्सर आपने सुना होगा कि साउथ कलाकारों की दीवानगी में उनके फैंस उनके मंदिर बना देते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है. हालांकि, एक्टर पंकज धीर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. पंकज धीर को भी लोग इतना पसंद करते थे कि उनके नाम पर दो मंदिर बने हुए हैं. इन मंदिरों में एक्टर की मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं और फैंस उनकी पूजा करते हैं. ये सब उनके ‘महाभारत’ में निभाए कर्ण के किरदार के कारण हुआ है. पंकज धीर ने कर्ण के किरदार को इस कदर निभाया था कि लोग उन्हें असली का कर्ण ही समझने लगे थे.
यह भी पढ़ें: Pankaj Dheer ने कैंसर से तोड़ा दम, कब होगा ‘महाभारत’ के कर्ण का अंतिम संस्कार?
करनाल और बस्तर में हैं पंकज धीर के मंदिर
एक बार अपने एक इंटरव्यू में पंकज धीर ने बताया था कि फैंस ने उन्हें इतना प्यार दिया कि उनके दो मंदिर ही बना दिए. इन मंदिरों में पंकज धीर की सुबह-शाम पूजा होती है. आपको बता दें, पंकज धीर का एक मंदिर करनाल में और एक बस्तर में है. मंदिर के अंदर पंकज धीर आठ फुट ऊंची मूर्ति भी है और उनके फैंस वहां पूरे दिल और श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करते हैं. खुद पंकज धीर जब उन मंदिरों में जाया करते थे, तो लोग उन्हें बेहद प्यार करते थे और उनका सम्मान किया जाता था. पंकज धीर को लोगों ने कर्ण के रूप में ऐसे स्वीकार किया कि दूसरों के लिए ये रोल निभाना मुश्किल हो गया.
The man who made Karan immortal with his acting
— Mr Prabh Deol (@mr_sp007) October 15, 2025
Pankaj dheer is passed away after fighting with Cancer 😭😭
Recently he shoots with sunny deol for soorya movie🥺
RIP LEGEND #pankajdheer 🙏 pic.twitter.com/Pfk68JjZqq
पंकज धीर के निधन से फैंस का बुरा हाल
जो फैंस पंकज धीर की रोजाना पूजा करते थे आज उनका क्या हाल होगा, उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. जो लोग एक्टर को पूजने आते थे अब वो मातम मनाएंगे. पंकज धीर की मौत की खबर सिर्फ उनके परिवार या रिश्तेदारों के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए दुखों का सैलाब लेकर आई है. आज पंकज धीर और ‘महाभारत’ का हर फैन खुद को बेबस और लाचार महसूस कर रहा है.