Wednesday, 15 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Pankaj Dheer ने कैंसर से तोड़ा दम, कब होगा ‘महाभारत’ के कर्ण का अंतिम संस्कार?

Pankaj Dheer Death: 'महाभारत' के कर्ण यानी एक्टर पंकज धीर का कैंसर से निधन हो गया है. एक्टर आज सुबह इस दुनिया को छोड़कर चले गए. आज ही उनका अंतिम संस्कार भी किया जा रहा है. पंकज धीर का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा? उसे लेकर जानकारी सामने आई है.

Pankaj Dheer Death, Pankaj Dheer
पंकज धीर का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा? (Photo Credit- Social Media)

Pankaj Dheer Death: बॉलीवुड और टीवी के फेमस एक्टर पंकज धीर अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. एक्टर ने आज सुबह 11:30 बजे अपनी अंतिम सांस ली है. लम्बे समय से पंकज धीर कैंसर से जंग लड़ रहे थे. आज इस लड़ाई में उनकी हार हो गई और इस बात से हर कोई दुखी नजर आ रहा है. एक तरफ एक्टर का परिवार बिखर गया है, तो दूसरी तरफ लोग एक्टर को याद कर भावुक हो रहे हैं. इसी बीच अब पंकज धीर के अंतिम संस्कार को लेकर भी जरूरी जानकारी सामने आ गई है. एक्टर के अंतिम संस्कार में ज्यादा देरी ना करते हुए, उन्हें आज ही इस दुनिया से अच्छे से विदा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘महाभारत’ फेम एक्टर Pankaj Dheer का निधन, इंडस्ट्री ने खो दिया दिग्गज; पसरा मातम

कब और कितने बजे होगा अंतिम संस्कार?

आपको बता दें, एक्टर पंकज धीर का अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे विले पार्ले के पवन हंस समशान भूमि में होगा. पंकज धीर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बड़े नाम थे, ऐसे में उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड और टीवी जगत के बड़े-बड़े सेलेब्स शामिल हो सकते हैं. उनको अंतिम विदाई देने के लिए आज समशान भूमि में कई सेलिब्रिटीज नम आंखों के साथ पहुंचेंगे. वैसे भी पंकज धीर की मौत की खबर से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा पहुंचा है. हर कोई अब उन्हें याद करके इमोशनल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: क्यों ‘महाभारत’ में अर्जुन बनते-बनते कर्ण बन गए थे Pankaj Dheer? वजह कर देगी हैरान

CINTAA ने दी श्रद्धांजलि

आपको बता दें, CINTAA (Cine & TV Artistes’ Association) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अब पंकज धीर को श्रद्धांजलि भी दी है. पंकज धीर CINTAA के पूर्व महासचिव और CAWT के पूर्व अध्यक्ष थे. ऐसे में अब पंकज धीर को CINTAA और CAWT ने श्रद्धांजलि दी है. फैंस और सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर पंकज धीर को याद कर रहे हैं. अब सभी एक्टर की आत्मा की शांति की दुआ मांग रहे हैं. हर कोई मायूस नजर आ रहा है. ये खबर अब पंकज धीर के करीबियों और उनके चाहने वालों पर कहर बनकर टूटी है.

पंकज धीर ने इन फिल्मों और शोज में किया था काम

पंकज धीर टीवी पर ‘महाभारत’ के अलावा ‘ससुराल सिमर का’, ‘देवों के देव…महादेव’, ‘सावधान इंडिया’, ‘चंद्रकांता’, ‘अजूनी और ‘ध्रुव तारा- समय सदी से परे’ जैसे शोज का हिस्सा थे. उन्होंने साल 1981 में ‘पूनम’ फिल्म से बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे. पंकज धीर ने ‘मेरा सुहाग’, ‘कानून’, ‘बेटा’, ‘हरिश्चन्द्र’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में काम किया था.

First published on: Oct 15, 2025 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.