Pankaj Dheer Death: ‘महाभारत’ के कर्ण बने एक्टर पंकज धीर के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. पंकज धीर के निधन से सभी का बुरा हाल है. एक्टर तो इस दुनिया को छोड़कर चले गए, लेकिन उनके चाहने वाले इस दुख को सह नहीं पा रहे हैं. कैंसर के कारण पंकज धीर की आज सुबह 11:30 बजे मौत हुई है. अब विले पार्ले के पवन हंस समशान भूमि में पंकज धीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अभी तक पंकज धीर के परिवार का कोई बयान सामने नहीं आया है. पंकज धीर की पत्नी अनीता धीर, बेटे निकितिन धीर और बहू कृतिका सेंगर इस वक्त परिवार के सदस्य को खोकर सदमे में हैं.
यह भी पढ़ें: Pankaj Dheer ने कैंसर से तोड़ा दम, कब होगा ‘महाभारत’ के कर्ण का अंतिम संस्कार?
पंकज के निधन से पहले बेटे ने किया कॉप्टिक पोस्ट
धीर परिवार में ये अनहोनी होने वाली है, इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं था. वहीं, अब दुखद समय में ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर इसका पहले से ही अनुमान लगा चुके थे. निकितिन धीर को शायद पहले ही पता था कि जल्द ही उनके पिता कैंसर के कारण इस दुनिया को छोड़कर जाने वाले हैं. अब हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है, तो आप निकितिन धीर का वायरल पोस्ट देख लीजिए. इस वायरल पोस्ट का कनेक्शन अब उनके पिता की मौत से जोड़ा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Pankaj Dheer के नाम पर बने 2 मंदिर, 8 फीट ऊंची मूर्ति बनाकर एक्टर की लोग करते थे पूजा
पोस्ट में लिखा ‘जो जाता है, जाने दो’
इस वायरल पोस्ट को निकितिन धीर ने पिता पंकज धीर की मौत से कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. अब इस पोस्ट पर फैंस की नजरें टिक गई हैं. दरअसल, निकितिन धीर ने अपने इस पोस्ट में कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो लोग उनके पिता के निधन से कनेक्ट कर पा रहे हैं. इस पोस्ट में भगवान शिव की तस्वीर है और उस पर लिखा गया है, ‘जो आता है, उसे आने दो. जो रुकता है, उसे रुकने दो. जो जाता है, उसे जाने दो. एक शिव भक्त होने के नाते, कहो ‘शिवार्पणम’ और मूव ऑन करो! वो ध्यान रखेंगे! ये करना बेहद मुश्किल है.’

बेटे को था अनहोनी का अंदाजा!
निकितिन धीर का ये पोस्ट देखकर अब ऐसा लग रहा है कि वो खुद को पिता के निधन के लिए तैयार कर रहे थे. कैंसर के कारण शायद निकितिन धीर को अंदाजा था कि अब वो अपने पिता को हमेशा-हमेशा के लिए खोने वाले हैं. ऐसे में एक्टर भगवान शिव को याद कर खुद को तसल्ली देने की कोशिश कर रहे थे कि उनके पिता पंकज धीर का ध्यान अब खुद भगवान रखेंगे. ये वायरल पोस्ट फैंस को भी इमोशनल कर रहा है.