Arun Singh Rana Divorced: अतुल सुभाष के सुसाइड केस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी,अब एक्टर ने अपनी तुलना उनसे करके सबको चौंका दिया है। टेलीविजन एक्टर अरुण सिंह राणा का तलाक हो गया है, उन्होंने अपनी वाइफ से तलाक ले लिया है। ‘महाभारत’ में ‘महाराज पाण्डु’ का किरदार निभाने वाले अरुण ने शादी 6 साल बाद तलाक लिया है और इस बारे में पहली बार खुलकर बात की है।
यह भी पढ़ें: अक्षय संग डेब्यू, मिस इंडिया में ऐश्वर्या-सुष्मिता को दी टक्कर, फिर इंडस्ट्री छोड़ बनीं साध्वी; पहचाना कौन?
6 साल में टूटी एक्टर की शादी
‘महाभारत’,’नागिन 6′ और ‘दिया और बाती हम’ जैसे टीवी सीरियल से फेम पाने वाले एक्टर अरुण सिंह राणा ने अपने तलाक की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। अरुण ने 29 जून, 2018 को हिमाचल प्रदेश में शिवानी से एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। दिसंबर 2024 को एक्टर ने शादी के 6 साल बाद शिवानी से तलाक ले लिया है और इस बारे में उन्होंने ‘ईटाइम्स’को दिए इंटरव्यू में बात भी की है।
अतुल सुभाष से की तुलना (Arun Singh Rana Divorced)
‘ईटाइम्स’ से बात करते हुए अरुण ने कहा,’मैंने 2024 के महीने दिसंबर में तलाक ले लिया। मैं खराब शादी की वजह से बहुत स्ट्रगल कर रहा था और किसी दूसरी जगह पर फोकस ही नहीं कर पा रहा था। मैं मेंटली डिप्रेशन में था, लेकिन मेरी फैमिली ने मुझे काफी सपोर्ट किया। मैंने उन हालातों को समझ सकता हूं, जिनका अतुल सुभाष ने सामना किया होगा। मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं और मेरी फैमिली इसमें मेरा पूरी हेल्प कर रही है।’ अरुण सिंह राणा की इन बातों से साफ है कि वो पिछले 4 सालों से काफी परेशान थे और इतने साल तक उन्होंने काफी कुछ सहा है।
2025 में करियर पर करेंगे फोकस
इस दौरान एक्टर अरुण सिंह राणा ने कहा, उन्होंने अपने एक गलत फैसले की वजह से लाइफ के पूरे 4 साल खो दिए हैं। मगर अब 2025 में वो अपने करियर पर सारा फोकस करना चाहते हैं। जो प्यार उनको ऑडियंस से मिला था, उसे अब वो एक बार फिर हासिल करने के लिए एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से Chahat Pandey ने 98 दिनों में ली इतनी मोटी रकम, बेघर होकर भी हो गईं मालामाल!