Sunday, 23 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Monalisa New Project: बॉलीवुड में कदम रखते ही मोनालिसा को मिला दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट, जानें डिटेल

Monalisa New Project: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा कि अब चमकने वाली है। उनको बॉलीवुड की फिल्म मिलने के बाद एक बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा है। आइए जानते हैं डिटेल...

Monalisa New Project
Monalisa New Project

Monalisa New Project: महाकुंभ में माला बेचने से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली मोनालिसा की किस्मत रातों-रात बदल गई है। मेले उनके वीडियो वायरल हुए थे जिसमें उनकी कजरारी आंखों ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। उनका ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि लोग उनके पास फोटो खिंचाने के लिए आने लगे। इस वीडियो के बाद निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म “डायरी ऑफ मणिपुर” में काम करने का मौका दिया। अब मोनालिसा को बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है।

क्या है मोनालिसा का दूसरा प्रोजेक्ट?

बॉलीवुड में कदम रखने के बाद अब मोनालिसा को विदेश से भी कई ऑफर मिलने लगे हैं। उन्हें नेपाल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर गेस्ट आमंत्रित किया गया है। इस खास इवेंट में वह नेपाल के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर के साथ स्टेज शेयर करती हुई नजर आएंगीं। इस बात की पुष्टि खुद निर्देशक सनोज मिश्रा ने करते हुए जानकारी दी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि मोनालिसा 26 फरवरी को नेपाल के मल्लापुर पतोरा में आयोजित होने वाले इस इवेंट में शामिल होंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanoj Mishra (@sanojmishra)

फिल्म में एक्टिंग और सिंगिंग की ट्रेनिंग ले रही मोनालिसा

अपनी डेब्यू फिल्म “डायरी ऑफ मणिपुर” के लिए मोनालिसा एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। इसके साथ-साथ वह सिंगिंग करते हुए नजर आने वाली हैं। बता दें कि मोनालिसा वह पढ़ी-लिखी नहीं हैं, इसलिए निर्देशक सनोज मिश्रा खुद उन्हें तैयार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके ट्रेनिंग से जुड़े वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं। जिसमें पहली बार प्लेन में बैठने से लेकर फाइव-स्टार होटल में नाश्ता करने तक की झलक देखने को मिली है। उनके एक्सप्रेशन्स और मासूमियत ने लोगों को खूब इम्प्रेस करता है।

यह भी पढे़ं:  करोड़ों की नेटवर्थ के बाद भी बेहद सिंपल लाइफ जीता है ये एक्टर, पत्नी, मां और बेटी सब फिल्मों में..

फैंस को मोनालिसा से हैं खास उम्मीदें

मोनालिसा की अचानतक से बढ़ती लोकप्रियता ने यह साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया किस तरह से किसी की जिंदगी बदल सकता है। उनके फैंस अब उनकी पहली फिल्म और आने वाले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नेपाल के इवेंट में शामिल होने के बाद मोनालिसा के करियर को और ऊंचाई मिल सकती है। बता दें कि बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए मोनालिसा कड़ी मेहनत कर रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह जर्नी उन्हें कितनी दूर तक ले जाती है।

यह भी पढे़ं: Netflix के शो ‘Bloodhounds’ की एक्ट्रेस कौन? जिसकी छोटी उम्र में मौत

First published on: Feb 17, 2025 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.