Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ डांस के लिए भी दुनियाभर में फेमस हैं। माधुरी दीक्षित को हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स में देखा गया था, जहां उन्होंने सिजलिंग लुक से लाइमलाइट चुराई थी। अब एक बार फिर एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई हैं, लेकिन बार माधुरी को उनका इमोशनल पोस्ट चर्चा में लाया है। माधुरी की मां स्नेहलता दीक्षित की मौत को आज 2 साल पूरे हो गए हैं और ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी मां को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: क्या Khatron Ke Khiladi 15 का हिस्सा बनेगा Celebrity Masterchef का ये कंटेस्टेंट?
माधुरी को सताई मां की याद
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी की मां स्नेहलता दीक्षित के निधन को 2 साल पूरे हो गए हैं और ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी तस्वीरें शेयर की है और उनके साथ एक इमोशनल नोट भी साझा किया है। माधुरी दीक्षित अपनी मां के बेहद करीब थीं और यह बात उनकी पोस्ट में भी झलक रही है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने दिल का हाल बयां किया है।
माधुरी दीक्षित का इमोशनल नोट
माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां स्नेहलता को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि अपनी मां के देहांत के बाद एक एक दिन उनका कैसे गुजरा है। ‘देवदास’ एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘तुम्हारे बिना दो साल हो गए हैं, और एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मैं तुम्हें याद न करूं। तुम्हारा प्यार, तुम्हारी बुद्धिमानी और तुम्हारी मौजूदगी हर पल फील होती है। हमेशा मेरे दिल में,मां।’
स्नेहलता दीक्षित की दूसरी पुण्यतिथि
बता दें कि माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित ने 90 साल की उम्र में साल 2023 में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा था। माधुरी की जिदंगी में उनकी मां ने अहम रोल निभाया था, एक्ट्रेस अक्सर ही अपनी मां को लाइफ और करियर दोनों में ही उनका मार्गदर्शन करने के लिए श्रेय देती हैं।
यह भी पढ़ें: आमिर खान के घर अचानक हाई सिक्योरिटी के साथ पहुंचे सलमान खान,वीडियो आया सामने