Madam Chief Minister: देश की राजधानी दिल्ली को अपनी नई सीएम मिल गई हैं, शालीमार बाग से चुनाव जीतने वालीं रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं। उनसे पहले बीजेपी की सुषमा स्वराज, कांग्रेस की शीला दीक्षित और आप नेत्री आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। राजनीति का बॉलीवुड से भी गहरा नाता है, क्योंकि कई फिल्में और सीरीज राजनीति पर बनाई गई हैं, जिनमें से एक फिल्म ऐसी है, जिसे लेडी सीएम की अच्छी कहानी पर बनाया गया है। आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ है।
किस पर आधारित है ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ (Madam Chief Minister)
सबसे पहले तो यही बात करते हैं कि फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ में अहम रोल में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हैं, जिन्होंने फिल्म में अपनी एक्टिंग से हर कोई चौंका दिया था। ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ की कहानी उत्तर प्रदेश की सत्ता को 4 बार संभालने वाली पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर आधारित है, जिसके निर्देशन की कमान निर्देशक सुभाष कपूर ने अपने हाथों में ली थी। इस फिल्म में काफी चौंकाने वाले सीन है और मूवी में यूपी की पूर्व सीएम मायावती के मुख्यमंत्री बनने से लेकर उनके कार्यकाल में हुई घटनाओं की कहानी को दिखाया गया है।
कितना था ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का बजट
‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ को मेकर्स ने पूरे 14 करोड़ के बजट में तैयार किया था, मगर फिल्म साल 2021 की डिजास्टर मूवी बनकर रह गई। इस फिल्म को लोगों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, इतना ही इसकी रिलीज के समय कुछ लोगों ने कहानी पर आपत्ति भी जताई थी। मगर विवाद में फंसने के बाद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। हालांकि कुछ लोगों ने फिल्म की कहानी और ऋचा की एक्टिंग की तारीफ की थी।
नेटफ्लिक्स पर देखें ये फिल्म
‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आराम से घर बैठे देख सकते हैं, अगर आपको भी रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्में पसंद है। राजनीती और नेताओं के बारे में जानने की इच्छा रखने वाले लोग भी इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है और दलित लड़की के समाज से लड़कर भारत के सबसे बड़े प्रदेश की सीएम बनने की कहानी आपके दिल को छू लेगी।
यह भी पढ़ें: TOP 20 शोज में Laughter Chefs किस नंबर पर? BARC TRP में नंबर 1 से खिसका ‘अनुपमा’