(Report By: Subhash K Jha) डिजिटल अब लोगों की दुनिया का एक खास हिस्सा बन चुका है और इसकी कुछ खासियत है, तो कुछ खामियां भी हैं। एकता कपूर के बैनर तले 15 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें डिजिटल वर्ल्ड की काली सच्चाई से रूबरू करवाया था। हम राजकुमार राव और नुसरत भरुचा स्टारर ड्रामा फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ के बारे में बात कर रहे हैं। इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को 19 मार्च यानी आज रिलीज हुए 15 साल हो गए हैं और ऐसे में मौके पर डायरेक्टर दिवाकर बनर्जी ने अपनी फिल्म के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए।
यह भी पढ़ें: Netlix पर इन 5 फिल्मों को देखने का आखिरी मौका, जल्द ओटीटी को कहेंगी गुडबॉय
‘लव सेक्स और धोखा’ को हुए 15 साल
फिल्मी दुनिया में ‘लव सेक्स और धोखा’ जैसी फिल्म बनाने का कदम अपने आप में ही काफी साहसी था, दिबाकर ने एक ऐसी फिल्म दी, जिससे लोग जुड़ सकते हैं। फिल्म को लोगों से काफी प्यार मिला था, इस फिल्म में राजकुमार राव और सरत भरुचा के अलावा अमित सियाल, अंशुमन झा और नेहा चौहान जैसे स्टार्स नजर आए थे। ‘लव सेक्स और धोखा’ में दिबाकर बनर्जी ने एक डिजिटल दुनिया बनाई है, उनके किरदार साधारण लोग हैं, जो रोजमर्रा की जिंदगी की जिम्मेदारियों से असाधारण रूप से जूझ रहे हैं। इस फिल्म के किरदार अपनी हरकतों को कैमरे में रिकॉर्ड करते हैं और यहीं से अहम दिक्कत सामने आती है।
सेक्स सीन पर सेंसर बोर्ड से मिली ये सलाह
‘लव सेक्स और धोखा’ के 15 साल पूरे होने पर फिल्म डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने सेंसर बोर्ड के पास फिल्म भेजने के बारे में बताया। इस दौरान डायरेक्टर ने कहा, ‘हमने सेंसर बोर्ड को फिल्म की डीवीडी सौंपी थी ताकि वे पहले से ही कट की सिफारिश कर सकें और देरी से बच सकें। सेंसर ने प्रिव्यू में सुझाव दिया गया है कि हम सेक्स सीन को धुंधला कर दें। हमें बताया गया कि यह सीन बहुत ज्यादा ग्राफिक है और इसमें सुधार की जरूरत है।’
लव-मेकिंग सीन पर क्या बोले दिबाकर बनर्जी
इस दौरान उन्होंने आगे बताया कि फिल्म सबमिट होने से पहले ही बता दी गई थी कि सेंसर बोर्ड किसी भी तरह से लव-मेकिंग सीन की अनुमति नहीं दे सकता। इस पर दिबाकर अपनी राय रखते हुए कहा,’ मैं इस बात के खिलाफ रहा हूं कि फिल्म को सिर्फ एक दर्शक के एंटरटेन के रूप में देखा जाए। लव सेक्स और धोखा सेक्स, सेक्स और सिर्फ सेक्स के बारे में नहीं है।’
सेंसर की वजह से बदली कहानी
‘लव सेक्स और धोखा’ की मूल कहानी वो नहीं थी, जिसे हम लोगों ने पर्दे पर देखा है। जी हां, फिल्म बारे में बात करते हुए दिबाकर बनर्जी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सेंसर बोर्ड के उच्च-नीच जाति की लड़का-लड़की की प्रेम कहानी में जाति के संदर्भ में कट की वजह से कहानी बदली थी। सेंसर बोर्ड के इस कट से वो बिल्कुल खुश नहीं थे। डायरेक्टर ने कहा, ‘इससे मेरी कहानी का पर्सपेक्टिव पूरी तरह बदल जाता है क्योंकि अब जाति-चुनौती वाली लव स्टोरी एक गरीब-लड़का-अमीर-लड़की के रोमांस में बदल जाती है। ये वो नहीं था जो मैं चाहता था।’
यह भी पढ़ें: म्यूजिक इंडस्ट्री के काले सच से उठा पर्दा, Made in India सिंगर ने किए चौंकाने वाले खुलासे