Monday, 13 January, 2025

---विज्ञापन---

Lohri पर दिखना है पटोला तो Shehnaaz Gill के ये लुक्स करें ट्राई, मिलेगी फुल पंजाबी वाइब

Lohri 2025: लोहड़ी पर हम आपके लिए शहनाज गिल के पांच पंजाबी लुक्स लेकर आए हैं। आप भी इन्हें रिक्रिएट कर पंजाबी कुड़ी लग सकती हैं।

Lohri 2025: देशभर में आज लोग धूमधाम से लोहड़ी का त्यौहार मना रहे हैं। महिलाएं इस दिन सज-धज कर तैयार होती हैं। वहीं इसमें सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन होती है कि कौन सा लुक कैरी करें। आज हम आपकी ये कंफ्यूजन दूर करने वाले हैं। हम आपके लिए शहनाज गिल के पांच पंजाबी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें रिक्रिएट कर आप भी बिल्कुल पंजाबी कुड़ी लगेंगी। आइए आपको भी दिखाते हैं हम किन लुक्स की बात कर रहे हैं?

अनारकली ड्रेस

शहनाज का ऑरेंज और येलो कलर का अनारकली सूट लोहड़ी फंक्शन के लिए परफेक्ट है। इसके साथ आप कानों में लंबे झुमके कैरी कर सकती हैं। वहीं बालों का बन बनाकर ये लुक एकदम कंप्लीट हो जाएगा। वहीं इस लुक में आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra को इन 5 स्टार्स का मिला सपोर्ट, ‘मिट्टी के तेल’ का गेम देख बने फैन

गरारा आउटफिट लुक

अगर आप किसी अलग लुक की तलाश में हैं तो आपके लिए शहनाज गिल का ये गरारा लुक एकदम परफेक्ट है। इस लुक के साथ आप ओपन हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं। वहीं मिनिमल ज्वैलरी कैरी कर ये लुक कंप्लीट हो जाएगा। इस लुक में आप एकदम पंजाबी कुड़ी लगेंगी।

वेलवेट ड्रेस

शहनाज गिल का ये वेलवेट ड्रेस लुक आपके लोहड़ी के लिए परफेक्ट है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप कानों में झुमके पहन सकती हैं। वहीं मिनिमल मेकअप के साथ ये लुक परफेक्ट हो जाएगा। वहीं इस आउटफिट में आपको ठंडी भी नहीं लगेगी।

पंजाबी सूट

शहनाज का ये पिंक और ऑरेंज सूट इस फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। हाथों में बैंगल्स और कानों में हैवी झुमके पहन ये लुक कंप्लीट हो जाएगा। वहीं इस लुक में आप बिल्कुल पटोला लगेंगी। वहीं पड़ोसी भी आपके इस लुक की तारीफ करते नहीं थकेंगे।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने रोम-कॉम मूवीज से क्यों बनाई दूरी? एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया रिवील

First published on: Jan 13, 2025 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.