Lovekesh Kataria New Baaharavaala Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के घर में इस बार कई चेंज देखने को मिले हैं, जैसे होस्ट चेंज होना, नए रूल बनना आदि। अब घर में जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे ट्विस्ट और टर्न भी आ रहे हैं। बीते दिन के शो ने तो सभी को हैरान कर दिया, जब लव को बिग बॉस ने सजा दी। वहीं उन्हें तुरंत बाहरवाले के पद से भी फायर कर दिया। वहीं नॉमिनेशन और एलिमिनेशन को लेकर भी बड़ा ट्विस्ट आया है। आइए जानते हैं कि इस बार कौन होगा नया घरवाला और कौन होगा घर से बाहर। कौन होगा सेव किस पर क्या पटल जाएगा पूरा गेम…
लवकेश को क्यों मिली सजा
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि लव को सजा मिली क्यों? दरअसल बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही ये रूल बना था कि सभी कंटेस्टेंट के बीच एक बाहरवाला होगा। ये शर्त रखी गई थी कि उस बाहरवाले को कभी भी घर में इस बात को रिवील नहीं करना है कि वो जनता का एजेंट है। लेकिन लवकेश के केस में रूल ब्रेक हो गया और विशाल पांडे को पता चल गया की लव ही बाहरवाला है। ऐसे में उन्हें बिग बॉस की ओर से सजा मिली।
Breaking #BiggBossOTT3 #LuvKataria again mande BAHARWALA of the house by #BiggBoss
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 9, 2024
क्या लव होगा एलिमिनेट
वैसे तो बिग बॉस ने लव को तुरंत ही फायर कर दिया था। लेकिन शिवानी, विशाल और सना मकबूल ने उसे बचा लिया। लेकिन असली फैसला तो जनता के हाथ में था। लेकिन द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, लव का सफर अभी घर में जारी रहेगा और वो आगे का गेम भी खेलेंगे। उन्हें बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से एलिनिमेनेट नहीं किया जाएगा।
Breaking #BiggBossOTT3
NO ELIMINATION this week
Baharwala saved all 5 Contestants
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 9, 2024
बिग बॉस ने पलटा पूरा गेम
हालांकि अब बाहरवाले को लेकर लोगों के मन में सवाल है कि नया जनता का एजेंट कौन होगा? अब लव को फायर किया है तो कोई तो नया एजेंट बनेगा ही ना। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस ने फिर से बाहरवाले की कमान लव के हाथों में दे दी है।
A team memeber of @JioCinema
Said this is doctored video. pic.twitter.com/zhoUqrW2uS— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 9, 2024
कौन होगा घर से बेघर
जैसा की आपको पता ही है कि अरमान मलिक को तो सजा के तौर पर जब तक वो घर में रहेंगे नॉमिनेट कर दिया गया है। इसके अलावा शिवानी कुमारी, दीपक चौरसिया, लव कटारिया और विशाल पांडे को इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था। अब सभी ये सोच रहे हैं कि इस मिड वीक में किसका होगा एविक्शन। लेकिन द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें जनता के एजेंट ने अपनी स्पेशल पावर से सेफ कर लिया है। ऐसे में इस हफ्ते किसी का भी एविक्शन ना होने की खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: घर में घूमता सांप और हथकड़ियों में बंधा लवकेश, Bigg Boss ने खतरे में डाली जान!