Laughter Chefs 2 Finale: टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ सुर्खियों में बना हुआ है। शो के विनर से आज पर्दा उठने वाला है। आज पता चल जाएगा कौन सी सेलिब्रिटी जोड़ी अपनी कुकिंग से ऑडियंस का दिल जीत पाएगी। बता दें शो के प्रोमो पहले ही मेकर्स ने रिलीज कर दिए हैं। इससे फैंस के बीच और ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इस शो के खत्म होते ही इसकी जगह सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी का नया शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ टेलीकास्ट होगा। चलिए आपको बताते हैं ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के फिनाले एपिसोड को आप कब और कहां देख सकते हैं?
यह भी पढ़ें: The Society में आजमा फल्लाह को मन्नत ने जड़ा जोरदार थप्पड़, बोलीं- नहीं मारती तो मां गालियां देती…
शो में कौन-कौन सी जोड़ियां?
लाफ्टर शेफ्स 2 में टीवी के मशहूर सेलेब्स ने हिस्सा लिया और जोड़ियों में कुकिंग के साथ-साथ ऑडियंस को एंटरटेन भी करते नजर आए। शो में रुबीना दिलैक-राहुल वैद्य, समर्थ जुरैल-अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, करण कुंद्रा-एल्विश यादव, निया शर्मा-सुदेश लहरी, कश्मीरा शाह-कृष्णा अभिषेक और अली गोनी-रीम शेख की जोड़ियों कुकिंग करते हुए दिखाई दीं।
टॉप 2 में कौन?
शो का हिस्सा रहीं इन 7 जोड़ियों में से किसी एक जोड़ी को इस सीजन का विनर घोषित किया जाएगा। स्कोरबोर्ड की बात की जाए तो अली गोनी-रीम शेख और करण कुंद्र-एल्विश यादव टॉप 2 में शामिल हैं। फैंस अपनी-अपनी फेवरेट जोड़ी को प्यार दे रहे हैं। शो का फिनाले एपिसोड आज यानी 27 जुलाई को टेलीकास्ट होगा। हालांकि 26 जुलाई का एपिसोड भी फिनाले से ही जुड़ा हुआ था। लेकिन आज यानी 27 को शो को विनर मिल जाएगा।
कहां होगा टेलीकास्ट?
भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी के इस शो का ग्रैंड फिनाले का एपिसोड रात 9:30 बजे कलर्स चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट किया जाएगा। वहीं इसी दौरान पता चलेगा कि शो की 7 जोड़ियों में से कौन विनर की ट्रॉफी उठाएगा। बता दें इस शो की जगह ‘पति, पत्नी और पंगा’ रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है। इसमें टीवी के रियल लाइफ कपल दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon में दिखेंगी Anjum Fakih, कौन हैं ये टीवी की मशहूर हसीना?