TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Laughter Chefs 2 के मास्टरशेफ बने एल्विश यादव-करण कुंद्रा, स्कोरबोर्ड पर किस नंबर पर रही कौन सी जोड़ी?

Laughter Chefs 2 Winner: जियो हॉटस्टार और कलर्स के रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' का ताज करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने जीत लिया है। चलिए आपको बताते हैं स्कोरबोर्ड में किस जोड़ी को कितने स्टार्स मिले हैं?

Photo Credit- X

Laughter Chefs 2 Winner: कलर्स और जियो हॉटस्टार के कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ को करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने जीत लिया है। शो में सबसे ज्यादा स्टार्स पाकर इस जोड़ी ने चमचमाती ट्रॉफी जीत ली। हालांकि ऑडियंस ने पहले ही प्रीडिक्ट कर लिया था कि करण और एल्विश ही विनर बनेंगे। वहीं अब फाइनली दोनों को विनर का टैग मिल चुका है। चलिए अब आपको बताते हैं कि स्कोरबोर्ड पर कौन सी जोड़ी को कितने स्टार्स मिले हैं?

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 के विनर से आज उठेगा पर्दा, कहां और कब देखें भारती सिंह का ये कुकिंग शो?

एल्विश और करण कैसे बने विनर?

लाफ्टर शेफ्स के पहले विनर रह चुके अली गोनी और उनकी पार्टनर रीम शेख और करण-एल्विश के बीच पूरे सीजन हमने कांटे की टक्कर देखी है। हालांकि फिनाले की रेस में करण-एल्विश ने रीम-अली की जोड़ी को पीछे छोड़कर चमचमाती ट्रॉफी जीत ली है। स्कोरबोर्ड के मुताबिक एल्विश और करण ने 51 स्टार्स अपने नाम किए।

किस जोड़ी को कितने मिले स्टार्स?

वहीं अली गोनी-रीम शेख की जोड़ी ने 38 स्टार्स जीते और ये जोड़ी शो की रनरअप रही। बाकी के कंटेस्टेंट्स के स्टार्स की बात करें तो अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने 21 स्टार्स जीते, निया शर्मा-सुदेश लहरी ने 19, अभिषेक कुमार-समर्थ जुरैल ने 18, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह ने 14 और रुबीना दिलैक-राहुल वैद्य ने 13 स्टार्स जीते।

नए के साथ पुराने कंटेस्टेंट्स का तड़का

शो के पहले सीजन में अली गोनी और राहुल वैद्य की जोड़ी साथ में देखने को मिली थी। वहीं ये जोड़ी पहले सीजन की विनर भी रही थीं। वहीं इस बार शो में पुराने कंटेस्टेंट्स के साथ नए कंटेस्टेंट्स की जोड़ियां देखने को मिली। इस बार शो में रुबीना दिलैक, समर्थ जुरैल, एल्विश यादव और अभिषेक कुमार नए थे, वहीं ऑडियंस राहुल वैद्य, अंकिता-विक्की, कश्मीरा-कृष्णा और अली-रीम को पहले सीजन में भी देख चुके थे। ऑडियंस ने जितना प्यार पहले सीजन को दिया था, इस सीजन को भी उतना ही प्यार मिला। अब इस शो की जगह कलर्स का नया रियलिटी शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ देखने को मिलेग।

यह भी पढ़ें: ‘पति-पत्नी और पंगा’ के नाम से MX Player पर वेबसीरीज, JioHotstar पर आएगा रियालिटी शो

First published on: Jul 28, 2025 07:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.