Laughter Chefs 2: कलर्स का रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में जाने-माने सेलेब्स कुकिंग के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी लगाते नजर आ रहे हैं। पहला सीजन टीवी पर आते ही छा गया था। वहीं इस सीजन को भी काफी सराहना मिल रही है। अब्दू रोजिक ने शो से हाल ही में अलविदा ले लिया और उनकी जगह शो में करण कुंद्रा ने वापसी की। वहीं अब एक और सेलेब मन्नारा चोपड़ा शो को छोड़ रही हैं। आइए जानते हैं आखिर मन्नारा क्यों शो छोड़ रही हैं?
यह भी पढ़ें: ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से अर्चना गौतम हुई एलिमिनेट, जानें टॉप 5 में किसने बनाई अपनी जगह
किस वजह से छोड़ा शो?
शो 1 अप्रैल के आसपास खत्म होने वाला था, लेकिन अब मेकर्स ने इसे एक्सटेंड कर दिया है। फैंस की भारी मांग के चलते मेकर्स ने ये कदम उठाया। एक्सटेंशन की वजह से अब मन्नारा चोपड़ा को शो को अलविदा कहना पड़ रहा है। बिजी शेड्यूल के चलते मन्नारा को ये फैसला लेना पड़ रहा है। उन्होंने इस शो से दूर रहने का फैसला किया है।
मन्नारा ने की पुष्टि
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार मन्नारा ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ना कभी आसान नहीं होता। एक अच्छी फैमिली को पीछे छोड़ा वाकई बहुत मुश्किल भरा काम है। लेकिन पिछली कमिटमेंट के चलते मुझे ये कदम उठाना पड़ रहा है। अब समय आ गया है कि मैं अपनी लाफ्टर फैमिली को अलविदा कह दूं।
निया शर्मा करेंगी एंट्री?
अब्दू के जाने के बाद शो में करण कुंद्रा की एंट्री हुई। करण पहले सीजन में अपनी कुकिंग स्किल और कॉमेडी से ऑडियंस को एंटरटेन कर चुके हैं। वहीं अब अंदाजा लगा रहा है कि सुदेश लहरी की दूसरे सीजन की पार्टनर मन्नारा के जाने के बाद उनकी पहले सीजन की पार्टनर निया शर्मा शो में वापसी कर सकती हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि मेकर्स ने नहीं की है। पिछले सीजन में सुदेश और निया की नोक-झोंक को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था।
यह भी पढ़ें: CID के सीजन 2 में बड़ा ट्विस्ट, खत्म होगा ACP प्रद्युम्न का किरदार, खलनायक करेगा हमला