South Indian Hindi Dubbed Movie: अगर आपका दिमाग रोमाटिक और कॉमेडी देखकर थक गया है, तो ऐसे में हमारे पास आपके लिए एक माइंड ब्लोइंग फिल्म है, जिसकी कहानी आपके दिमाग के तार को हिला देगी. इसके अलावा, फिल्म में आपको गैंगस्टर और पुलिस के बीच लुका-छिपी का खेल भी देखने को मिलेगा, जो आपके दिलों की धड़कन को बढ़ा देगी. आसान भाषा में कहें तो ये फिल्म हर एक एंगल से एंटरटेनिंग और ऑडियंस को बांध कर रखने वाली है. चलिए आपको फिल्म की कहानी और किरदार से रूबरू करवाते हैं.
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का नाम
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘लाठी चार्ज’ है, जो साल 2022 में रिलीज हुई तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को सेम नाम से ही हिंदी में भी डब करके रिलीज किया गया है. इस फिल्म के हीरो तमिल स्टार विशाल हैं. वहीं, उनके साथ फिल्म में सुनैना येला, सरवनन नान, मिशा घोषाल, और स्पैडिकम सनी जैसे एक्टर्स भी अहम रोल में हैं. इस फिल्म में आपको थ्रिल और संस्पेंस देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: KGF स्टार यश की इस हीरोइन को बॉलीवुड में नहीं मिली सफलता, पिछले साल ‘फुकरे’ स्टार की शादी
हवलदार ने की गैंगस्टर की पीटाई
वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें तो, ‘लाठी चार्ज’ की शुरुआत एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में हो रहे एक्शन सीक्वेंस के साथ होती है, जहां फिल्म का हीरो अपने बेटे के साथ किसी कोने में छुपा होता है और गुंडों की फौज हथियार लिए उन्हें खोज रही है. इसके बाद एक फ्लैशबैक आता है, जहां फिल्म का हीरो विशाल अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रहा होता है. आज वो सस्पेंशन के बाद फिर से ड्यूटी जॉइन करने जा रहा होता है. विशाल पुलिस विभाग में एक हवलदार होता है. इस दौरान वो एक गैंगस्टर को पकड़कर उसके मुंह पर पन्नी बांधकर लाठी से उसकी खूब पिटाई करता है. इसके बाद से ही फिल्म में एक के बाद एक कई ट्विस्ट आते हैं.
OTT पर फ्री में देखें फिल्म
इस फिल्म के आखिरी आधे घंटे में आपको बाप लेवल का थ्रिलर, एक्शन और संस्पेंस देखने को मिलेगा. इस शानदार फिल्म को आप जियो-हॉटस्टार और यूट्यूब के RKD Studios चैनल पर बिल्कुल फ्री देख सकते हैं. 2 घंटे 24 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.6 की रेटिंग मिली है.