Lalita Pawar Death Anniversary: बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ललिता पवार किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपने करियर के दौरान अभिनेत्री ने कई उतार-चढ़ाव देखे। तो वहीं, निजी जिंदगी में भी कई तकलीफों का सामना किया।
एक एक्सीडेंट ने बिगाड़ा ललिता पवार का चेहरा
एक एक्सीडेंट ने एक्ट्रेस का चेहरा बिगाड़ा, पति-बहन ने धोखा दिया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी हो। ललिता को रामानंद सागर के पौराणिक शो ‘रामायण’ (Ramayan) की मंथरा (Manthara) के लिए जाना जाता है। आज यानी 24 फरवरी को उनकी डेथ एनिवर्सरी (Lalita Pawar Death Anniversary) पर आइए जानते हैं एक्ट्रेस की जिंदगी के बारे में…
कैसे से हुई थी ‘मंथरा’ की मौत?
ललिता पवार का निधन 24 फरवरी 1998 को उनके बंगले में हुई थी। एक्ट्रेस मुंह के कैंसर से पीड़ित थीं। अभिनेत्री को यहां तक कह दिया गया था कि उन्होंने कई सारे बुरे रोल किए हैं शायद इस वजह से उन्हें ये बीमारी हुई है और भगवान उन्हें इसकी सजा दे रहे हैं। अपने आखरी वक्त में वो बिल्कुल अकली हो गई थीं। एक्ट्रेस के पति अस्पताल में भर्ती थे। उनके साथ कोई नहीं था। निधन के तीन बाद ये बात उनके परिवार वालों को पता चली थी। उनके बेटे ने उन्हें फोन किया था, रिसीव न होने पर उनका परिवार बंगले पर पहुंचा, जहां उनकी लाश मिली थी।
ललिता पवार का फिल्मी करियर
एक्ट्रेस ललिता पवार को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। वो एक सुपरस्टार बनना चाहती थीं। मगर एक्ट्रेस के साथ एक हादसा हो गय। फिल्म ‘जंग ए आजादी’ के सेट पर उनके को-स्टार ने उन्हें इतनी थप्पड़ मारा कि उनके कान से खून बहने लगा। वह एक साइड से पैरालाइज्ड हो गईं और उनकी एक आंख भी खराब हो गई, जिसकी वजह से उन्हें कभी लीड रोल नहीं मिलाया , लेकिन साइड रोल से भी उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई।