Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इससे पहले वह अपनी पत्नी ज्योति सिंह की वजह से चर्चा में थे. लेकिन आज हम पवन सिंह से जुड़े विवादों पर नहीं, उनके एक सुपरहिट गाने की बात करेंगे. पवन के इस गाने को 100 मिलियन, 200 मिलियन या 300 मिलियन नहीं, बल्कि 393 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. पावर स्टार पवन के एक गाने में डांस के साथ-साथ बोल्डनेस का भी तड़का लगाया गया है. चलिए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.
खुद को नाचने से रोक नहीं पाएंगे आप
हम पवन सिंह के जिस गाने की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल ‘लाल घाघरा’ है. ये पवन सिंह का एक सिंगल आइटम नंबर सॉन्ग है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. इस गाने में पवन सिंह में डांस और बोल्डनेस की कोई नहीं दिखाई देगी. जब ये गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ, तो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा था. लोगों के बीच ये गाना काफी पॉपुलर है, फिर चाहे वो पवन के फैंस हों या फिर ना हों, लेकिन उन्हें ये गाना बहुत पसंद है. पवन सिंह के इस गाने को सुनने के बाद आप भी खुद को नाचने से रोक नहीं पाएंगे.
यह भी पढ़ें: ‘लीगल एक्शन लूंगी…’ माही विज ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस
पवन सिंह और नम्रता मल्ला की केमिस्ट्री
अगर गाने के वीडियो की बात करें तो म्यूजिक वीडियो की शुरुआत एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के बोल्ड डांस मूव्स से होती है, जहां वो पालकी में बैठकर पार्टी में आती है. इसके बाद वीडियो में पवन सिंह आते हैं, जिससे वीडियो का पूरा माहौल बदल जाता है. गाने में पवन सिंह और नम्रता मल्ला की कैमिस्ट्री कमाल की लग रही है. इसके अलावा, दोनों का डांस भी कमाल का है.
3 साल पहले रिलीज हुआ सॉन्ग
‘लाल घाघरा’ भोजपुरी सॉन्ग को पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. वहीं, गाने का म्यूजिक शुभम राज (SBR) ने कंपोज किया है. गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. इस गाने को साल 2022 में Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.






 
 

 
                     
             
             
            