Monday, 17 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में अब क्या होगा आगे? करीब आएंगे नोइना और मिहिर

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में बहुत जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसकी वजह से तुलसी और मिहिर के बीच दुरियां बढ़ जाएंगी.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
करीब आएंगे नोइना और मिहिर

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस समय TRP की रेस में सबसे आगे दौड़ रहा है. शो में आए दिन कोई न कोई नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इस समय तुलसी के घर में अंगद की दूसरी शादी ने बवाल मचा रखा है. अंगद ने मिताली से अपना रिश्ता तोड़कर मंदिर में चुपके से वृंदा के साथ शादी कर ली है. अंगद और मिताली की इस शादी ने तुलसी और मिहिर के बीच दूरियां पैदा कर दी है. इस बीच शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इसके साथ ही एक BTS फोटो भी लीक हुई है. चलिए आपको बताते हैं कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में आगे क्या होगा?

मिहिर की नाराजगी और गुस्सा

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में अंगद और मिताली की शादी से मिहिर काफी नाराज और गुस्सा है. तुलसी मिहिर को समझाने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन नोयना इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए इस दौरान तुलसी को काफी खरी-खोटी सुनाने वाली है. इसके अलावा, नोयना तुलसी के खिलाफ मिहिर के कान भी भरेगी, जिससे तुलसी और मिहिर के बीच दुरियां बढ़ेंगी.

यह भी पढ़ें: Deepti Bhatnagar कौन? धर्मेंद्र से है करीबी रिश्ता, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक कमाया नाम, अब ट्रैवल व्लॉगर

तुलसी ने बेटे के साथ बांटा दुख

मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में तुलसी अपने के साथ बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. प्रोमो में तुलसी अपने बेटे अंगद के साथ बात करती हैं, जहां वो बताती हैं कि 38 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि मिहिर ने उनसे इस तरह मुंह फेरा है. इसके साथ ही, वो अंगद को मिहिर और खुद के बीच आई दूरियों के बारे में बताती हैं.

This is disgusting😤😤
by u/prettylazylass03 in IndianTellyTalk

नॉइना और मिहिर आए करीब

इसी बीच सीरियल के सेट से एक BTS फोटो लीक हुई है. इस तस्वीर में मिहिर नशे में धुत, नोइना को गले लगे हुए दिखाई दे रहे हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसके साथ ही अटकलें तेज हो गई हैं कि जल्द ही शो की कहानी में एक बड़ा मोड़ आने वाला है, जिसका काफी गहरा असर तुलसी और मिहिर के रिश्ते पर पड़ेगा.

First published on: Nov 17, 2025 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.