Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस समय TRP की रेस में सबसे आगे दौड़ रहा है. शो में आए दिन कोई न कोई नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इस समय तुलसी के घर में अंगद की दूसरी शादी ने बवाल मचा रखा है. अंगद ने मिताली से अपना रिश्ता तोड़कर मंदिर में चुपके से वृंदा के साथ शादी कर ली है. अंगद और मिताली की इस शादी ने तुलसी और मिहिर के बीच दूरियां पैदा कर दी है. इस बीच शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इसके साथ ही एक BTS फोटो भी लीक हुई है. चलिए आपको बताते हैं कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में आगे क्या होगा?
मिहिर की नाराजगी और गुस्सा
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में अंगद और मिताली की शादी से मिहिर काफी नाराज और गुस्सा है. तुलसी मिहिर को समझाने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन नोयना इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए इस दौरान तुलसी को काफी खरी-खोटी सुनाने वाली है. इसके अलावा, नोयना तुलसी के खिलाफ मिहिर के कान भी भरेगी, जिससे तुलसी और मिहिर के बीच दुरियां बढ़ेंगी.
यह भी पढ़ें: Deepti Bhatnagar कौन? धर्मेंद्र से है करीबी रिश्ता, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक कमाया नाम, अब ट्रैवल व्लॉगर
तुलसी ने बेटे के साथ बांटा दुख
मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में तुलसी अपने के साथ बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. प्रोमो में तुलसी अपने बेटे अंगद के साथ बात करती हैं, जहां वो बताती हैं कि 38 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि मिहिर ने उनसे इस तरह मुंह फेरा है. इसके साथ ही, वो अंगद को मिहिर और खुद के बीच आई दूरियों के बारे में बताती हैं.
This is disgusting😤😤
by u/prettylazylass03 in IndianTellyTalk
नॉइना और मिहिर आए करीब
इसी बीच सीरियल के सेट से एक BTS फोटो लीक हुई है. इस तस्वीर में मिहिर नशे में धुत, नोइना को गले लगे हुए दिखाई दे रहे हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसके साथ ही अटकलें तेज हो गई हैं कि जल्द ही शो की कहानी में एक बड़ा मोड़ आने वाला है, जिसका काफी गहरा असर तुलसी और मिहिर के रिश्ते पर पड़ेगा.